IAS Transfer News: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। एक साथ छह आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। एक आईपीएस अधिकारी को नए पद पर नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने 18 दिसंबर बुधवार को तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के तहत कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव अभिषेक कुमार तिवारी को अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार के साथ पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। बैच 2016 के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट को स्थानांतरित करके हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी (West Bengal IAS Transfer)
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव पद पर कार्यरत येलुचुरी रत्नाकर राव को गैर-परंपरागत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
- आईएएस अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग को सचिव, सुधारात्मक प्रशासन विभाग और संभागीय आयुक्त प्रेसीडेंसी डिवीजन के अतिरिक्त प्रभार के साथ कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और संभागीय आयुक्त, प्रेसीडेंसी डिविजन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
- बंगाल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर शशांक सेठी को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ उन्हें पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
- रोशनी सेन, मत्स्य पालन, जलीय कृषि, जल संसाधन और मत्स्य पालन बंदरगाह विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। सामान्य कर्तव्य के अलावा उन्हें पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्य भार भी सौंपा गया है।
इस आईपीएस अधिकारी को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार (IPS Transfer)
पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अधिकारी डॉ राजेश कुमार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार के साथ अगले आदेश तक सुधार प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।