Mon, Dec 29, 2025

IAS Transfer Posting : आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS Transfer Posting : आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को पदोन्नति के चलते इधर से उधर किया है। वही कई अफसरों को प्रमोशन भी दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

जानें किस आईएएस को क्यामिली जिम्मेदारी

  • श्रेया गुहा ACS सहकारिता विभाग
  • आनंनद कुमार ACS गृह, गृह रक्षा, जेल और परिवहन विभाग
  • अर्चना सिंह शासन सचिव गृह विभाग
  • महेंद्र सोनी अति. महानिदेशक HCM रीपा, एच. गुईटे आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नि:शक्तजन
  • हरिमोहन मीणा निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग  की जिम्मेदरी दी गई है।

इन्हें दी गई पदोन्नति

IAS कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, नरेश पाल गंगवार, आनन्द कुमार, रोली सिंह को प्रमुख सचिव के पद से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नति दी गई है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका अभी एपीओ हैं तथा अन्य अधिकारियों को उन्हीं विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं, जहां वह पहले से ही पदस्थापित हैं। इसके अलावा सत्य प्रिया सिंह, रूपिन्दर सिंघ, भूपेन्द्र साहू, बी एल मीणा को आईजी से एडीजी (ADG) के पद पर पदोन्नति दी गई है।