IAS Transfer : नौकरीशाही में फिर फेरबदल, राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, 12 जिलों के डीएम बदले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

आईएएस उदिता सिंह को रोहतास जिले का डीएम , मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्रा को लखीसराय का डीएम और समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।

IAS Transfer 2024

Bihar IAS Transfer: बिहार में एक बार फिर बड़े स्तर पर नौकरीशाही में फेरबदल किया गया है। राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने शनिवार देर रात 40 से ज्यादा IAS अफसरों को इधर से उधर किया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने इस  संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, किशनगंज, अरवल, मधेपुरा सहित 12 जिलों के डीएम को बदले गए है। वही चार जिलों पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया में नये उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और तीन नगर निगम कटिहार, पूर्णिया और गया में नगर आयुक्त के तबादले किए गए है।

43 BIHAR IAS TRANSFER LIST

  1. मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी
  2. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक ।
  3. पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया भोजपुर के डीएम
  4. भोजपुर के डीएम राजकुमार को कॉम्फेड का एमडी।
  5. शिवहर के डीएम पंकज कुमार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा।
  6. खान निदेशक मो नैय्यर इकबाल को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव।
  7. जमुई के डीएम राकेश कुमार को निदेशक चकबंदी।
  8. मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्र को लखीसराय का डीएम।
  9. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बिहार।
  10. अररिया की डीएम इनायत खान को निबंधक सहयोग समितियां बिहार।
  11. नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव ।
  12. समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को निदेशक माध्यमिक शिक्षा ।मध्याह्न भोजन के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार ।
  13. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक।
  14. पंचायती राज पटना प्रमंडल के उप निदेशक डॉ विद्यानंद सिंह को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग।
  15. नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को डीएम रोहतास।
  16. बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम ।
  17. कटिहार नगर निगम के आयुक्त कुमार मंगलम को पूर्णिया नगर निगम का आयुक्त।
  18. शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक।
  19. शेखपुरा की डीएम जे प्रियदर्शिनी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-अभिलेख एवं परिमाप का निदेशक।
  20. किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम।
  21. अरवल की डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव।
  22. मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा को नि:शक्तता बिहार का निदेशक ।समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार ।
  23. पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया को भोजपुर का डीएम।
  24. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक तरणजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम।
  25. राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम।
  26. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ अहसन को शेखपुरा का डीएम।
  27. उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम।
  28. दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का डीएम।
  29. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम।
  30. गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को जमुई की डीएम।
  31. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय कुमार झा को बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का एमडी ।
  32.  पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे आशुतोष द्विवेदी को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव।
  33. वैभव श्रीवास्तव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक और बिहार संवाद समिति के एमडी के अतिरिक्त प्रभार।
  34. डॉ जितेंद्र गुप्ता को बिहार राज्य योजना पर्षद में संयुक्त सचिव।
  35. संजय कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव।
  36. विनोद दूहन को खान एवं भूतत्व विभाग में निदेशक।
  37. अभिषेक रंजन को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक।
  38. शेखर आनंद को उद्योग विभाग के तकनीकी विकास का निदेशक।
  39. निखिल धनराज निप्पणीकर को उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का निदेशक।
  40. नितिन कुमार सिंह को कृषि विभाग का निदेशक, साहिला को आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव।
  41. प्रतिभा रानी को बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी का परियोजना निदेशक। वे ग्रामीण विकास विभाग के जल जीवन हरियाली के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार ।
  42. कुमार अनुराग को गया का नगर आयुक्त, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही गुंजन सिंह को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी ।
  43. नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

IAS Transfer : नौकरीशाही में फिर फेरबदल, राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, 12 जिलों के डीएम बदले, आदेश जारी, देखें लिस्ट IAS Transfer : नौकरीशाही में फिर फेरबदल, राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, 12 जिलों के डीएम बदले, आदेश जारी, देखें लिस्ट IAS Transfer : नौकरीशाही में फिर फेरबदल, राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले, 12 जिलों के डीएम बदले, आदेश जारी, देखें लिस्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News