MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अरुणाचल की खूबसूरती देखने का मन है तो IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करें

Written by:Atul Saxena
Published:
अरुणाचल की खूबसूरती देखने का मन है तो IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) अलग अलग टूर पैकेज प्लान बनाकर घूमने के शौकीन लोगों को देश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर का मौका देती है।  IRCTC ने इस बार देश के उत्तर पूर्व में बसे खूबसूरत अरुणाचल प्रदेश की सैर कराने का प्लान बनाया है।

IRCTC आपको अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति और खूबसूरती देखने का मौका दे रही है। प्रकृति की गोद में बसे अरुणाचल की शांत और खूबसूरत झीलों को देखना का मौका आपके लिए गोल्डन चांस है।  IRCTC ने “EXPLORING Arunachal” नाम से एक टूर पैकेज डिजाइन किया है।

ये भी पढ़ें – MP में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां 385 पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता

8 दिन/7 रात वाले इस टूर हवाई पैकेज का किराया 33,700/- रुपये प्रति व्यक्ति है।  इस टूर पैकेज में IRCTC आपको गुवाहाटी, भालुकपोंग, तेजपुर, दिरांग, तवांग और बोमडिला की सैर कराएगी। ये टूर 03 जून को जायेगा और 10 जून को इसकी वापसी होगी।  इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडिल पर मौजूद है।  यदि आप अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो इस गोल्डन चांस को मिस नहीं करें।

ये भी पढ़ें – लाउडस्पीकर पर उमा भारती का बड़ा बयान, MP को लेकर कही ये बात