नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम के हिसाब से IRCTC टूर पैकेज बनाता है और लोगों के घूमने के शौक को पूरा करता है। देश के अधिकांश हिस्से इस समय गर्मी की चपेट में हैं। लोग इससे बचाव के लिए ठंडे क्षेत्रों में घूमने का प्लान बनाते हैं, कुछ लोग पहाड़ी क्षेत्रों में धार्मिक यात्रा पर भी जाना चाहते हैं। IRCTC ने कुछ ऐसे ही शानदार टूर पैकेज बनाये हैं जो आपको धार्मिक यात्रा भी कराएँगे और पहाड़ी, ठन्डे क्षेत्रों की सैर भी कराएँगे। यदि आप भी इन गर्मियों में कुछ ऐसा प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
Indian Railway Catering & Tourism Corporation (IRCTC) ने स्वदेश दर्शन नार्थ इंडिया (IRCTC North India Tour Packages) टूर पैकेज प्लान किया है। 8 दिन/7 रात के इस टूर पैकेज में IRCTC आगरा, मथुरा, माता वैष्णो देवी और अमृतसर जैसे देश के प्रसिद्द धार्मिक स्थलों की सैर करायेगा। इस टूर पैकेज की कीमत (किराया) 18,120/- रुपये प्रति व्यक्ति है। IRCTC ने इस टूर के लिए बोर्डिंग और डे बोर्डिंग की सुविधा तिरुपति/रानीगुंटा, विजयवाड़ा और सिकंदराबाद स्टेशनों पर दी है। ये स्पेशल ट्रेन 27 मई को तिरुपति/रानीगुंटा से शाम 4 बजे रवाना होगी।
ये भी पढ़ें – Share Market : बाजार खुलते ही धड़ाम, Sensex और Nifty में बड़ी गिरावट
IRCTC ने आपको उत्तराखंड घुमाने का भी टूर पैकज (IRCTC Uttarakhand Tour Packages) बनाया है। इस टूर पैकेज में IRCTC देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार घुमायेगा। 5 दिन/4 रात के इस टूर का किराया 23,635/- रुपये प्रति व्यक्ति तय की गई है। IRCTC आपको ये यात्रा हवाई मार्ग से कराएगा। ये टूर 27 मई 2022 को शुरू होगा और 31 मई को ख़त्म हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी की कीमत में उछाल, सोना पुराने रेट पर
IRCTC आपको नार्थ ईस्ट (IRCTC North East Tour Packages) में मौजूद पहाड़ी क्षेत्र भी घुमा रहा है , यदि आप इस क्षेत्र की खूबसूरत वादियों की सैर करबा चाहते हैं तो IRCTC के इस प्लान को देखिये। 7 दिन/6 रात के इस टूर पैकेज की कीमत 40,600 प्रति व्यक्ति है। इसमें आपको गोहाटी, कांजीरंगा, शिलांग, डवकी साहिर अन्य खूबसूरत पहाड़ी पर्यटन स्थल, पहाड़, नदियां, झरने देखने को मिलेंगे। ये टूर पैकेज 27 अप्रैल 2022 को शुरू होगा और 3 मई 2022 को ख़त्म होगा।
ये भी पढ़ें – Bleeding Gums : ब्रश करते समय क्या आपके भी मसूड़ों में से आता है खून?
इनमें से कोई भी पैकेज का आप फायदा उठाकर गर्मियों में ठंडी जगहों पर घूमने का लाभ ले सकते हैं। इन सभी टूर पैकेजेज की जानकारी IRCTC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर उपलब्ध कराई है। आप इसे देखकर अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Explore the best of #NorthIndia with this quintessential family holiday for 8 days and 7 nights starting at Rs. 18,120/-pp* only. For #booking and #details, visit https://t.co/n9IMqGtaU6. *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 8, 2022
Never-ending scenic beauty awaits for you! Book with IRCTCTourism's 5D/4N air tour package starting from ₹23635/- pp*. For more information, visit https://t.co/WACO4d8OAC . *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 8, 2022
The breathtaking mountains and hills, stunning waterfalls, rivers & more awaits you. Take the trip to North East and experience the true essence of beauty with #IRCTC’s tourism air tour package for 7D/6N starting from ₹40,600/- pp*. visit https://t.co/0HKfNZLA9L @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 9, 2022