MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 15 राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवा, तापमान में परिवर्तन, 23 को फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

Written by:Pooja Khodani
Published:
IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 15 राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवा, तापमान में परिवर्तन, 23 को फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

IMD Alert Today : मार्च के महीने में भी देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिर रहे है तो कहीं आंधी तूफान और बर्फबारी देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 20 मार्च को भी बारिश होने की संभावना है। वही 21 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत में तेज हवा ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में गरज एवं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।वही उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के पूरी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।

अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश तो छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है।वही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश के आसार है।वही पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी। पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट में 23 मार्च तक मध्यम बारिश होने की संभावना है, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा में 21 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट है ।

जानिए राज्यों के मौसम का हाल

  1. राजस्थान के जयपुर, झुंझुनू, अलवर, उदयपुर, टोंक, अजमेर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा जिलों के इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर में कुछ जगह पर बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के इलाकों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। 21-22 मार्च को हल्की बारिश हो सकती हैं। 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे एक बार फिर से आंधी, तूफान, बारिश के साथ ओले गिरने लगेंगे।
  2. आज सोमवार को बिहार के पांच जिलों पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, भागलपुर और कटिहार में भारी बारिश की संभावना है। इन स्थानों पर 15 मिमी से लेकर 115 मिमी तक की वर्षा हो सकती है। उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के आठ जिलों सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
  3. उत्तर प्रदेश के 36 जिलों आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़ में प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में सोमवार को बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
  4. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन बारिश देखने को मिलेगी। 21 मार्च को बूंदाबांदी और हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद 22 मार्च से दिल्ली के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओला गिरने की भी भविष्यवाणी की है। 
  5. आज उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों और गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने व गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। 20 मार्च से लेकर 23 मार्च तक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो 21 मार्च को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि भी हो सकती है। अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। सोमवार को ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
  6. आज सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में तेज बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में भी बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने-गिरने के साथ बारिश की संभावना है।ग्वालियर चंबल संभाग में 21 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार है।  हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने की संभावना है। इंदौर में सोमवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। ग्वालियर चंबल संभाग और जबलपुर में अभी 21 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर चलेगा ।
  7. छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। जबकि 13 जिलों के यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दुर्ग जिले में भी शाम और रात तक तेज हवाओं और गर चमक के साथ बारिश हो सकती है।