IMD Alert, Today Weather Update : राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश से जल्द मानसून की विदाई होने वाली है। हालांकि विदाई से पहले एक बार फिर से मानसून का असर इन राज्यों पर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में आगामी 7 से 10 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राज्यों में भी बारिश और वज्रपात सहित भूस्खलन की स्थिति निर्मित होगी। असम, मेघालय ,मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम सहित अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा लोगों को भूस्खलन से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गोवा और पुणे में बारिश की गतिविधि
इधर महाराष्ट्र सहित विदर्भ, गोवा और पुणे में बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है जबकि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित तेलंगाना और तटीय कर्नाटक क्षेत्र में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कर्नाटक में सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ। हालांकि कई जगह जल जमाव की भी स्थिति हो गई है।
हल्की धुंध की दस्तक
राजधानी दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक देखने को मिल रही है। सुबह हल्की धुंध देखे जा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर के पहले सप्ताह से गुलाबी ठंड की दस्तक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में आसमान साफ है तापमान में 1 से 2% का इजाफा देखा जा सकता है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा में बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी जबकि कुछ हिस्से में उमस का एहसास होगा। तापमान में भी इजाफा देखा जा सकता है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 28 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि उड़ीसा और तमिलनाडु में भी आज गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। केरल और माही में भी तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
ला नीना का असर होने के साथ ही इस वर्ष मानसून अच्छी रही। कई क्षेत्रों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। हालांकि कुछ दिनों तक एल नीनो की वजह से बारिश की गतिविधि पर रोक लगी थी। बावजूद इसके कई राज्यों में बारिश और मानसून में हुई बारिश का कोटा पूरा किया गया। हालांकि बिहार झारखंड के कई क्षेत्र अभी सूखे की श्रेणी में रिकॉर्ड किए गए हैं।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा कोंकण गोवा कर्नाटक केरल उड़ीसा के कुछ हिस्से सहित छत्तीसगढ़ तेलंगाना और झारखंड सहित बिहार में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जबकि पश्चिम बंगाल झारखंड दक्षिण बिहार उत्तरी उड़ीसा, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से गुजरात, कर्नाटक और लक्षद्वीप में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेज हवा चलेगी। जिसका असर मौसम पर दिखेगा। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई क्षेत्रों में ठंड की दस्तक भी देखने को मिलेगी। अभी ही कई क्षेत्रों में कोहरे की गतिविधि शुरू हो चुकी है।
हथिया नक्षत्र का असर
इधर बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में हथिया नक्षत्र का असर देखने को मिलेगा। दरअसल सोमवार से इन क्षेत्रों में मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन के साथ ही इन राज्यों के 12 से 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में तेज बारिश
मौसम विभाग द्वारा आज कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र सहित केरल और बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इन क्षेत्रों में गरज चमक वज्रपात
उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्से में आज वज्रपात की स्थिति निर्मित हो सकती है। बिजली गिरने के साथ आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन क्षेत्रों में बढ़ेगा तापमान
गुजरात के कुछ क्षेत्र सहित राजस्थान में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक रिकार्ड किया जा सकता है। कुछ क्षेत्रों में तेज उमस भरी गर्मी का भी एहसास होगा।