IMD Alert: गोवा सहित 17 राज्यों में भारी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट, मानसून सहित साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, पर्वतों पर होगी बारिश, जानें दिल्ली-UP पर पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
weather forecast

IMD Alert, Today Weather Update : देश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। लगातार बारिश सहित कई जिलों में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। मानसून के प्रवेश के साथ ही मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव का दौर भी शुरू हो गया है। आज उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कोलकाता में 7 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। यूपी में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट

हरियाणा के 18 और पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया गया जबकि लखनऊ, गाजियाबाद में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि अगले 15 दिनों तक राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में बारिश का दौर जारी रहेगा।

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम सहित गंगिया, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। साथ ही बिजली गिरने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 सप्ताह तक मौसम सामान्य बना रहेगा। इसके साथ ही कई इलाके में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है जबकि कुछ इलाकों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। बारिश के कारण निचले इलाके में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। वही तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कुछ क्षेत्र में मध्यम बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी

राजधानी लखनऊ में आज बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया जाएगा। यूपी में शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि 7 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का सिलसिला जारी रहने वाला है। 9 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वज्रपात की स्थिति देखने को मिल सकती है। वहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया जबकि 10 जुलाई को कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया। हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर में 12 जुलाई को भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

हरियाणा और पंजाब की तरफ मानसून आगे बढ़ गया

हरियाणा और पंजाब की तरफ मानसून आगे बढ़ गया है। इसके लिए मौसम अनुकूल बताया जा रहा था। लुधियाना में बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। बारिश की वजह से कई शहरों में पानी जम गया। हरियाणा के 18 जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। कैथल में सबसे अधिक बारिश से देखने को मिली है जबकि पंजाब में तापमान में 8 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। 3 दिन के लिए पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हरियाणा पंजाब में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है। उसमें कैथल के अलावा पानीपत पंचकूला भारी बारिश देखने को मिले। इसके अलावा सोनीपत पटियाला अमृतसर गुरदासपुर जालंधर फिरोजपुर जालंधर में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है।

उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश की चेतावनी

उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कोई इलाकों में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि कुछ इलाके में गरज चमक के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 1 सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं कई लोगों सिस्टम सक्रिय होने की वजह से बंगाल की खाड़ी से हवा की नमी पश्चिम बंगाल पहुंच रही है। जिसके कारण कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। छिटपुट बारिश भी देखने को मिल सकती है।

गरज चमक, आंधी सहित हल्की बारिश की चेतावनी 

गरज चमक, आंधी सहित हल्की बारिश की चेतावनी जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, गुजरात और केरल में चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश की गतिविधि देखी जा सकती है। वही तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया जा सकता है।

गोवा महाराष्ट्र में अति तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी

गोवा महाराष्ट्र सहित आसपास के इलाके में अति तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। कोकन से लेकर मालाबार कोस्ट तक तिवारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया जबकि लद्दाख में भी हल्की छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है जबकि छिटपुट बारिश तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में भी देखी जा सकती है।

मौसमी गतिविधि

  • पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और कर्नाटक में व्यापक बारिश और तूफान आ सकते हैं।
  • कोंकण से मालाबार तट तक भारी से बहुत भारी बारिश और तूफान की संभावना है।
  • व्यापक बारिश और तूफान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगा-पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात और केरल को प्रभावित कर सकते हैं।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में छिटपुट भारी बारिश और तूफान के साथ व्यापक बारिश हो सकती है।
  • लद्दाख में बर्फबारी और गरज के साथ मिश्रित व्यापक बारिश की संभावना है।
  • तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट बारिश हो सकती है।

मौसम प्रणाली

  • गुजरात गुजरात से केरल तक चलने वाली मानसून रेखा 7 और 8 जुलाई को कोकन और मालाबार तट पर भारी बारिश का कारण बनेगी।
  • वही मध्य प्रदेश के आसपास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन निर्मित हुआ है व्यापक क्षेत्र में इसके कारण बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं 8 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • दक्षिणी हवाओं में एक रेखा रहने के कारण शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • पश्चिम विक्षोभ के पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने का पूर्व अनुमान जताया गया है। जिसके कारण हिमाचल उत्तराखंड पूर्वी राजस्थान सहित जम्मू कश्मीर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News