IMD Alert : जल्द होगी मानसून की वापसी, 5 चक्रवाती सिस्टम सक्रिय, 18 राज्यों में 3 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

IMD

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक साथ कई मौसम प्रणाली (Cyclonic sytem active) एक्टिव मोड में आ गई है। वही प्रणालियों की एक सिस्टम तैयार होते हुए भारतीय तट रेखा पर पहुंच रही है। जिसके साथ 25 सितंबर से व्यापक बारिश का दौर शुरू होगा। वही IMD Alert के मुताबिक एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी (BoB) में एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद होगी। 26 सितंबर के आसपास के सर्कुलर(circulation) बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग की मानें तो 27 सितंबर के आसपास और निकट के इलाकों में इसके एक्टिव होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके कारण पश्चिम बंगाल उड़ीसा आंध्र प्रदेश सहित झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग में आज 20 राज्यों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।पूर्वोत्तर भारत सहित मध्य भारत के कुछ राज्यों में बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi