MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

IMD Alert : देश के अधिकांश राज्य तेज गर्मी की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अभी से दिखने लगे लू के आसार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
IMD Alert : देश के अधिकांश राज्य तेज गर्मी की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अभी से दिखने लगे लू  के आसार

IMD Alert, Weather Update Today : गर्मी ने अभी से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं , देश के कई राज्यों के अधिकांश जिले फरवरी में ही मई जून जैसी गर्मी का अहसास कर रहे हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) की माने तो तापमान में तेजी से हो रही वृद्धि अभी कुछ दिन थमेगी नहीं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है, लोग फरवरी में ही मई जून  वाली गर्मी का अहसास कर रहे हैं। लोग डरे हुए हैं कि अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा?

ऐसा रहा पिछले 24 घंटों में तापमान  

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ, वहीं गुजरात के भुज में तो पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हो चुका है।

इन राज्यों में और सताएगी गर्मी 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में गर्मी और तेज होगी,  इसी तरह से उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में औसत से कम बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है।

इन राज्यों में बरपेगा लू का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भीषण लू का प्रकोप देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में टूटा 52 साल का रिकॉर्ड 

फरवरी में गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि इसने उत्तर प्रदेश में पिछले 52 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 1971 में ऐसे हालात बने थे जब फरवरी में तेज गर्मी पड़ी थी उसके बाद ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन इस साल गर्मी फरवरी में ही सताने लगी है। उत्तर प्रदेश में धूप ने लोगों का बाहर निकलना मुहाल कर दिया है, लोग तपिश भरी गर्मी से  परेशान हैं, मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर सबसे अधिक गर्म दर्ज किया गया, यहाँ अधिकतम तापमान 33.7  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक रिकॉर्ड है।