IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 16 राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश, आंधी-तूफान, तापमान में परिवर्तन, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 मार्च के दौरान बारिश व आंधी-तूफान के साथ गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है। वही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दक्षिण भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में 15-17 मार्च तक बारिश (Weather Update) की गतिविधियां जारी रहेंगी, ऐसे में 18 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।
IMD Alert Today : पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से देशभर का मौसम अचानक से बदल गया है। मार्च के महीने में ही तेज आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल पड़ा है। एक हफ्ते तक मौसम के यूं बने रहने के आसार है। 14-15 मार्च से पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू होगा और 16 मार्च से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल दक्षिण उड़ीसा के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 18 से 20 मार्च के बीच बीच पूर्वी हिस्से और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश गरज चमक और आंधी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
3 सिस्टम एक्टिव, 18 तक बारिश-ओले
मौसम विभाग की मानें तो मार्च के महीने में देशभर में बदलने का कारण पश्चिमी विक्षोभ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होना है। एक तरफ पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर आंध्र प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी हिमालय की तरफ हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। इसके प्रभाव से मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में 13 मार्च से 18 मार्च के बीच बारिश देखने को मिल सकती है। वही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ओले पड़ने और दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
संबंधित खबरें -
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 मार्च के दौरान बारिश व आंधी-तूफान के साथ गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है। वही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दक्षिण भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में 15-17 मार्च तक बारिश (Weather Update) की गतिविधियां जारी रहेंगी, ऐसे में 18 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।आज महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर के भी कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।
जानें राज्यों का हाल, पूरे हफ्ते जारी रहेगी बारिश
- दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 मार्च को दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 15 से 17 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे तो 18 मार्च को एक बार फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है।
- राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।वही जयपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, पाली, जालोर, टोंक, बाड़मेर और नागौर के इलाकों में बारिश के आसार है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आ सकता है।
- हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आज हल्की बरसात का अनुमान है तो वहीं दक्षिण में मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है।13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात संभव है। बिहार, यूपी, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश राजस्थान, गुजरात, कोंकण-गोवा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन बारिश की आशंका है, 14 मार्च से राजस्थान के पूर्वी हिस्से के साथ जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर और उदयपुर के जिलों में 13-14 मार्च को बादल गरजने के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
- पंजाब और राजस्थान में आज हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। गुजरात में 14 मार्च तक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 16 मार्च तक बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वी गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 मार्च तक बारिश की संभावना है।
- 17 मार्च तक पश्चिम हिमालय के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। लेह लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हिमाचल के आसपास के क्षेत्रों में भी भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है।
- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, केरल , गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और कश्मीर में आज हल्की बारिश हो सकती है, जबकि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक के एक या दो जगह पर हल्की बारिश की संभावना है।
- पश्चिमी विक्षोभ के असर से 14 से 20 मार्च तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का असर दिखाई देगा। नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी में वर्षा की संभावना है। नए सिस्टम की वजह से 13 मार्च को बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में हल्की बारिश हो सकती है।14 मार्च को भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, धार, झाबुआ, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन और विदिशा में बारिश होगी।