Tue, Dec 30, 2025

नहीं दिख रहे मध्य-उत्तरपश्चिम भारत मौसम के सामान्य होने के आसार, 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज आंधी-बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, पढ़े IMD का पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
Published:
नहीं दिख रहे मध्य-उत्तरपश्चिम भारत मौसम के सामान्य होने के आसार, 13 से 15 अप्रैल के बीच तेज आंधी-बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, पढ़े IMD का पूर्वानुमान

IMD Alert Today/Weather Update : अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं तेज बारिश-आंधी तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। इस दौरान 50- 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है। आज भारतीय मौसम विभाग ने  मध्य भारत और उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके अलावा सिक्किम और विदर्भ के भी कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसार है।

मौसम में बदलाव का ये है कारण

  • वर्तमान में सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर चक्रवाती हवाओं लगातर बिना ट्रफ लाइन बनी हुई हैं, इन हवाओं की स्थिति निचले क्षोभमंडल स्तर पर बताई जा रही है। ओडिशा और कमोरिन के ऊपर भी इसी तरह की चक्रवाती हवाओं की स्थिती बन रही है। इन दोनों स्थितियों के चलते देश के कई इलाकों में बारिश , ओलावृष्टि और 70 kmph तक की हवाओं के चलने की संभावना है।
  • ईरान के ऊपरी और मध्य क्षोभमंडल में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर 13 से 15 अप्रैल के मध्य चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।इन दोनों स्थितियों के चलते मप्र छग विदर्भ मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है। वही मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में यह गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

जानिए आज किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • IMD के मुताबिक, 12 से 14 अप्रैल के बीच गैंगटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, बिहार और अंडमान निकोबार में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। कई इलाकों में ओले भी देखने को मिल सकते हैं।
  • जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो 13 से 15 अप्रैल के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धीमी से तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
  • 14 और 15 अप्रैल के दिन जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बलिस्तान और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत के पूर्वोत्तर इलाके में इन दिनों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है।
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी फिलहाल 3-4 दिन तक बारिश-आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
  • 16 अप्रैल के दिन अरुणाचल प्रदेश और उत्तर पूर्वी असम में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बलिस्तान और हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए विभाग ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में लैंड स्लाइड, यातायात में बाधा और कच्चे मकानों में टूट फूट की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।