IMD Weather today : मानसून-चक्रवात का प्रभाव, 16 राज्यों में बारिश-बिजली का अलर्ट, 6 राज्यों में मूसलाधार, जानें दिल्ली-UP-बिहार का पूर्वानुमान

26 से 28 सितंबर के बीच अण्डमान और निकोबार के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।साथ ही मध्य महाराष्ट्र में 27 और 28 सितंबर को बारिश हो सकती है,वही देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश होने के आसार है।

Weather Update Today/IMD Alert : मानसून की विदाई से पहले भारत के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है और झमाझम बारिश का दौर जारी है । आज सोमवार को भी भारतीय मौसम विभाग ने 12-13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही पूर्वी भारत में आने वाले दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है।

आज इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने आज बिहार, कोंकण, गोवा, दक्षिण गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी से भी बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई  है।इसके अलावा  महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी तो हरियाणा के 19 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 30 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है। आज 42 जिलों में बिजली गिरने, तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।वही मप्र के 37 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इन राज्यों में हल्की बारिश की चेतावनी

स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है वही पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है।

पूरे हफ्ते का हाल

  • 25, 27 और 28 सितंबर को तटीय कर्नाटक, केरल और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की उम्मीद है।
  • 26 से 28 सितंबर के बीच अण्डमान और निकोबार के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना के लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
  • मध्य महाराष्ट्र में 27 और 28 सितंबर को बारिश हो सकती है,वही देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश होने के आसार है।
  • 27 सितंबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की मध्यम से लेकर भारी बारिश होगी, इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
  • झारखंड में भी अगले पांच-छह दिनों तक मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है ऐसे में 25 और 26 सितंबर को कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25, 27 और 28 सितंबर को बारिश होने का अनुमान है।
  • कोंकण और गोवा में 25 और 28 सितंबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है।
BREAKING NEWS