IMD Weather Today : 20 सितंबर तक 15 राज्यों में भारी बारिश, वज्रपात-आंधी की चेतावनी, 7 राज्यों में आज अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली-UP-बिहार पर पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -

IMD Alert, Weather Update Today : देश के मौसम में एक बार फिर से महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मानसून की सक्रियता के साथ ही कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवात के निर्माता होने के कारण मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल तेलंगाना मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और गुजरात में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही हरियाणा पंजाब और राजधानी दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि महाराष्ट्र विदर्भ में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

17 राज्यों में बारिश की गतिविधि जारी

17 राज्यों में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है । उत्तर प्रदेश में फिलहाल मूसलाधार बारिश पर रोक लगेगी। वहीं दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश देखने को मिली है। उड़ीसा के बलांगीर में 21 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। एमपी के खजुराहो में 13 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जबकि छत्तीसगढ़ के मैनपुरी में 11 सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड देखने को मिला है। विदर्भ के सिरोंचा में भी 9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बारिश 

पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश देखने को मिली है। जगह-जगह बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति हो गई है। लुधियाना होशियारपुर गुरदासपुर में भी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। हिमाचल के धर्मशाला धौला कुआं में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

हरियाणा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रांची समेत 6 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। उड़ीसा में 24 घंटे के दौरान 47.5 मिलीमीटर की बारिश रिकार्ड की गई है। वही मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक वेल मार्क प्रेशर सक्रिय हुआ है। जिसके कारण भारी बारिश देखने को मिलेगी। रायगढ़ जिले में 72 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। उड़ीसा के साथ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया है। थुआमूल रामपुर कांटामॉल भुवनेश्वर संबलपुर बरगढ़ और बलांगीर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में रेड अलर्ट

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड,। उड़ीसा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया इन क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं आगे भी गतिविधि जारी रहने वाली है। विदर्भ छत्तीसगढ़ में भी मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे।।

इन राज्यों में येलो अलर्ट

जिन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अलावा उड़ीसा, झारखंड के 12 जिले सहित उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, राजस्थान, कोकण,, गोवा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना साबित है।

वज्रपात की चेतावनी

जिन राज्यों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। उनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोकण, गोवा और मराठवाड़ा शामिल है। पश्चिमी राजस्थान में आज तापमान में इजाफा देखा जा सकता है। तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम प्रणाली

  • मौसम विभाग के मुताबिक मानसून रेखा राजस्थान मध्य प्रदेश उड़ीसा से होकर गुजर रही है। अगले 5 दिनों तक की गतिविधि जारी रहने वाली है। जिसके कारण हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।
  • एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है। जिसके कारण निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा।
  • पूर्वी राजस्थान और यूएमएल के ऊपर एक पूर्व पश्चिम रेखा गुजर रही है। जिसका असर राजस्थान गुजरात के मौसम पर होगा।

इन राज्यों में अलर्ट

  • शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी।
  • वहीं शुक्रवार और शनिवार को विदर्भ सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्से में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया है।
  • शनिवार से सोमवार तक गुजरात कोकण गोवा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में भारी बारिश देखी जाएगी।
  • 15 से लेकर 19 सितंबर के बीच पूरे उड़ीसा सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना सहित अंडमान निकोबार दीप समूह में व्यापक बारिश गरज चमक वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
  • वहीं 15 से 18 सितंबर तक बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
  • उत्तराखंड में 17 सितंबर तक भारी बारिश का जोर जारी रहेगा
  • जबकि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा., दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर तक मौसम ऐसे बने रहने की उम्मीद है। हालांकि 16 सितंबर के बाद इन क्षेत्रों में मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News