IMD Alert, Weather Update Today : मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज दिल्ली में भारी बारिश के साथ ही दिल्ली के लोगों को राहत मिली है। 27 डिग्री सेल्सियस के बीच अचानक से तेज आंधी और भारी बारिश के साथ करले बादलों के डेरे ने मौसम को सुहाना बना दिया है। कुछ ऐसे में काले बादल छाए रहने के साथ ही दोपहर को बारिश और तेज हवाओं से उमस भरे मौसम से राहत मिली है। पूर्वी दिल्ली शाहदरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में बदल सहित बारिश देखने को मिले हैं। शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है।
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम का असर फिलहाल जारी रहने वाला है। एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया है। तेलंगाना के कई क्षेत्रों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बिहार झारखंड यूपी हिमालय पश्चिम बंगाल में आज तेज बारिश देखने को मिल रही है। बिहार के पटना में हो रही तेज बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
हिमाचल उत्तराखंड में भी बारिश
हिमाचल में भी मौसम के करवट बदलने का दौर जारी है। कई भागों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। वहीं आगामी 6 दिनों तक 10 क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। 26 से 29 सितंबर तक राज्य के कुछ भागों में मौसम साफ रहेगा। वहीं कुछ भागों में बारिश का दौर देखा जाएगा। सोलन जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है जबकि बिलासपुर जिले में भी बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है।
उत्तराखंड में भी बारिश से फिलहाल मौसम में राहत का अनुभव देखा जा रहा है। ओलावृष्टि के भी चेतावनी जारी की गई है। देहरादून समेत 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा सहित भूस्खलन की स्थिति निर्मित हो सकती है ।हालांकि बहुत तेज बारिश की संभावना से इनकार किया गया लेकिन मध्यम बारिश देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर जिले में देखने को मिलेंगे।
बिहार-UP-बंगाल और झारखंड के 55 से अधिक जिलों में तेज बारिश
बिहार के 17 जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि झारखंड के भी कई जिलों में अति तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में स्पष्ट किया है कि बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके कारण अगले 48 घंटे जिम के बारिश देखने को मिलेगी। कई जगह जल जमाव की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। सात जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, औरैया किशनगंज दरभंगा और मुजफ्फरपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पूर्वी चंपारण से भर सीतामढ़ी, गोपालगंज और पटना में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना में बूदाबादी के साथ वज्रपात की स्थिति देखने को मिलेगी। सारण समस्तीपुर वैशाली दरभंगा में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल और झारखंड के भी 25 से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा फिलहाल 7 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड, उड़ीसा और तेलंगाना राज्यों पर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मानसून की सक्रियता से मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बीच से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। स्कूल कॉलेज में छुट्टियां घोषित की गई है ।शनिवार सुबह से ही बरेली जिले में बारिश देखने को मिली है।
पंजाब और हरियाणा में भी मौसम खुशनुमा
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं जबकि लुधियाना में तेज बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है। इन क्षेत्रों में आंधी तूफान और तेज बारिश का असर देखा जाएगा।
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी
बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहने वाला है। मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्वानुमान में स्पष्ट किया गया कि अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय मणिपुर मिजोरम में भारी बारिश जारी रहेगी। 7 दिनों तक इन क्षेत्रों में भूस्खलन सहित आंधी तूफान और तेज बारिश का असर देखा जाएगा। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई हिस्से में आगामी 3 दिनों तक बारिश
मुंबई विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई हिस्से में आगामी 3 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। कुछ क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि पर लगाम लग सकता है। हालांकि नागपुर में हो रही बारिश के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 25 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि मुंबई और पुणे सहित 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। चंद्रपुर गढ़चिरौली गोंदिया भंडारा नागपुर अमरावती अकोला वाशी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इधर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 27 सितंबर तक अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी बारिश का पूर्वानुमान जिताया गया। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। केरल कर्नाटक तमिलनाडु तेलंगाना में भी मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ में भारी बारिश
मध्य प्रदेश, विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी चलने बिजली गिरने के साथ ही तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना में भी मध्यम से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। गुजरात राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आंधी चलने के साथ ही तेज बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी।