Tue, Dec 23, 2025

3 फरवरी 2024 IMD मौसम अपडेट : जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फ़बारी की संभावना, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में होगी बारिश

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
3 फरवरी 2024 IMD मौसम अपडेट : जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फ़बारी की संभावना, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में होगी बारिश

IMD Weather Update Today 3 February 2024 : देश के अधिकांश राज्यों में पड़ रही कड़ाकेदार सर्दी से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही इस बीच मौसम विभाग ने एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं, आईएमडी ने कहा कि ये नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।

दिल्ली में छाएगा घना कोहरा 

आई एमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति देखी जा सकती है। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिश में भी घना कोहरा दिखाई दे सकता है।

ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रभावित करेगा 

IMD ने कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आज से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी। 3 से 5 फरवरी के बीच, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना 

आईएमडी ने कहा कि इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भी आज और कल हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि उत्तर प्रदेश में कल और उसके बाद भी ऐसा हो सकता है। आईएमडी ने कहा कि जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में कल और पश्चिमी राजस्थान में आज और कल छिटपुट ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

अरुणाचल प्रदेश में 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश का अनुमान 

पूर्वानुमान में आगे कहा गया है कि 3 से 6 फरवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर काफी ज्यादा बारिश या फिर बर्फबारी की संभावना है और आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट से छिटपुट बारिश की संभावना है।