डेस्क रिपोर्ट। बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीद क्या माता पिता से कुछ भी करवा सकती है, जी हाँ ऐसा ही एक मामला आया है, पुडुचेरी के कराईक्कल से, यहाँ के एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के कम नंबर आने और सहपाठी के उससे ज्यादा नंबर आने पर बच्ची की माँ ने ऐसा घिनौना फैसला लिया कि सुनकर लोग हैरान रह गए, दरअसल इस चौंकाने वाली घटना में आठवीं कक्षा की एक छात्रा की मां ने उसके सहपाठी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें…। होमगार्ड-कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा, ऐसे मिलेगा लाभ, मानदेय-भत्तों में भी वृद्धि
यह है मामला
दरअसल मृतक छात्र बालामणिकंदन, नेहरू नगर, कराईक्कल के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था, और उसने कक्षा में टॉप किया था, बालामणिकंदन के टॉप करने से उसके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा की माँ विक्टोरिया सहयारानी खासी नाराज थी, उन्हे लगा कि बाला की वजह से उनकी बेटी टॉप नहीं कर पाई, इस जलनखोर माँ ने बाला को ही मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया और जहर मिला कोल्ड ड्रिंक लेकर स्कूल पहुँच गई, यहाँ आकर उसने बाला को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया, जिसे पीने के बाद बाला की तबीयत बिगड़ गई वह घर पहुंचा और उसने घरवालों को बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहपाठी की माँ ने उसे कोल्ड ड्रिंक दिया जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, घरवाले बाला को फौरन अस्पताल ले गये अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद बाला ठीक हो गया उसे वापस घर लाया गया लेकिन अचानक रात में उसकी तबीयत फिर बिगड़ी और जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई, बाला के पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर दिया गया था, जो उसकी मौत की वजह बना।
यह भी पढ़ें…. नई मुसीबत फंसे KRK, फिटनेस ट्रेनर ने लगाया छेड़खानी का आरोप
पुलिस ने छात्रा की मां विक्टोरिया सहयारानी को गिरफ्तार किया है, कराईकल पुलिस के मुताबिक, महिला को बालमणिकंदन से इस बात को लेकर ईर्ष्या होती थी, क्योंकि उसने उसकी बेटी को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए कक्षा में टॉप किया था। वही आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे बालामणिकंदन से जलन होती थी क्योंकि वह हमेशा क्लास टॉपर बन जाता था जबकि उसकी बेटी दूसरे स्थान पर ही पहुंच पाती थी इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।