दिल्ली: होटल में लगी भीषण आग, दहशत में बिल्डिंग से कूदे लोग, 17 की मौत

Published on -

नई दिल्ली| देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है| यहां मंगलवार तड़के होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है| मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| अब तक 17 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद जान बचाने के लिए कई लोग तकिए लेकर चौथी मंजिल से कूदे, लेकिन बच नहीं पाए। मरने वालों में ज्यादातर लोग केरल से हैं।

करोल बाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने बताया कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं। जान बचाने के लिए कुछ लोग चौथी मंजिल से कूद गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग दिल्ली आए टूरिस्ट व अन्य लोग थे। म्यांमार और कोच्चि से आए लोग भी इनमें शामिल हैं। कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिन्हें दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।  हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और मरने वालों के परिजनों को सांत्वना दी है। 

आग इतनी भीषण थी कि इसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है| आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं| हालांकि, मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की आशंका है|  अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है| वहीं इस घटना के बाद अब होटल पर कानून के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं| बताया जा रहा होटल को 4 मंजिला इमारत की मंजूरी मिली थी, मगर यह 6 मंजिला है| इसे लापरवाही बताया जा रहा है|  होटल के एसी कमरों की खिड़कियां (शीशे की विंडो) पैक थीं, जिस वजह से धुआं बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल पाया। कमरों में भरता गया। गहरी नींद में होने की वजह से होटल में ठहरे गेस्ट धुएं और आग की चपेट में आते गए, हालांकि अस्पताल पहुंचे कई शव जली हालत में भी मिले, लेकिन माना जा रहा है कि दम घुटने की वजह से वे लोग बेसुध होकर लपटों की चपेट में आए। आग लगने के दौरान चार-पांच लोगों ने बिल्डिंग से भी छलांग लगा दी। सुनने में आया है कि दो लोगों ने तकियों के सहारे छलांग लगा दी। उनमें भी दो की मौत हो गई।

शिवराज ने जताया दुःख 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा है दिल्ली के करोलबाग़ में हुआ हादसा हृदय को विदीर्ण कर देने वाला है। इस दुःखद घटना में मारे गए लोगों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ व ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उन्हें इस कठिन क्षण में संबल प्रदान करे।

Image result for करोल बाग होटल हादसा आग


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News