Flights Bomb Threats : इन दिनों टीवी या मोबाइल खोलते ही फ्लाइट में बम थ्रेट की खबरें देखने या पढ़ने को मिल रही है। पिछले 1 हफ्ते की बात करें, तो लगभग 100 फ्लाइट्स को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है। इस कारण सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने सख्ती बरती है।
लगातार मिल रही धमकियों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इस गंभीर मसले पर दूसरे मंत्रालयों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो यह थ्रेट कॉल्स विदेशों से आ रही हैं। जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें गृह सचिव ने सीआईएसएफ के DG और और BCAS के DG से घटना की पूरी जानकारी ली है।
केंद्र सरकार का सख्त रवैया
केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री राम मोहन नायडू के मुताबिक, ऐसी अपवाह और झूठी गतिविधियों पर सख्त रवैया अपनाते हुए विमान नियमों यानी कि SUASCA एक्ट में संशोधन करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी भी जारी है। जिसके तहत, अपराधियों को 5 सालों के लिए नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा। सरकार संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाना चाहती है, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
#WATCH | Delhi: Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu speaks on recent hoax bomb calls on several domestic and international flights.
He says, “…From the Ministry, we have thought of some legislative action if it is required. We have come to the conclusion that… pic.twitter.com/q0K6MxOgK8
— ANI (@ANI) October 21, 2024
फर्जी साबित हुई धमकियां
पिछले शनिवार को भारत के विभिन्न एयरलाइंस द्वारा संचालित 32 उड़ानों में बम की धमकियां मिली थी। जिस कारण फ्लाइट्स को रीशेड्यूल कर दिया गया। वहीं, सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इमरजेंसी जांच के लिए एक फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग और निरीक्षण के लिए डाइवर्ट भी किया गया। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, आकाश एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एयरलाइंस एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां शामिल है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, बम की अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, जांच में यह सभी धमकियां फर्जी साबित हुई है, लेकिन इससे कंपनी के साथ-साथ लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है।
1 की हो चुकी है गिरफ्तारी
वहीं, 14 अक्टूबर से अब तक फ्लाइट्स उड़ाने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 17 वर्षीय नाबालिक युवक को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने भी गंभीरता से मसले को लेते हुए एक स्पेशल टीम बनाई है। जिसमें साइबर सेल और IFSO के सदस्यों को शामिल किया गया है।