नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में चुनाव जीत कर सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब उसी तर्ज पाए गुजरात में भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात में भी पंजाब वाला दांव खेल दिया। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी कर गुजरात की जनता से उसकी पसंद के मुख्यमंत्री का नाम पूछा है, जिसे चेहरा बनाकर पार्टी चुनाव लड़ेगी।
गुजरात में भले ही अभी चुनावों की तारीखें घोषित नहीं हुई है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी से पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वो माहौल बना रहे हैं कि गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है इसलिए भाजपा का विकल्प केवल आम आदमी पार्टी है और जनता उसे बहुत पसंद कर रही है।
ये भी पढ़ें – रामसेतु फिल्म सभी देखे, भगवान राम को काल्पनिक बताने वालों हुए है बेनकाब : डॉ नरोत्तम मिश्रा
केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से गुजरात (Gujarat elections) में लगातार कैम्पेन कर रहे हैं। आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब वाला दांव गुजरात में भी खेल दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 6357 000 360 जारी करते हुए कहा कि गुजरात के लोग खुद बताएं कि उनका अगला CM कौन हो उन्होंने जारी किये गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज या फिर वॉइस मैसेज करने या फिर मेल आईडी aapnocm@gmail.com पर ई-मेल करके 3 नवम्बर शाम 5 बजे तक सुझाव मांगे हैं।
ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : आज रद्द रहेंगी 94 ट्रेन, IRCTC की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें
गुजरात के लोग खुद बताएं कि उनका अगला CM कौन हो –
6357 000 360
पर SMS/WhatsApp/Voice मैसेज सेaapnocm@gmail.com
पर ई-मेल करके3 नवम्बर शाम 5 बजे तक अपने सुझाव दें, जिसके नतीजे हम आपके सामने रखेंगे। pic.twitter.com/caEp8j2sd7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2022
गुजरात का अगला CM कौन होना चाहिए – अपनी राय दीजिए। https://t.co/7voH2ZoTNz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2022