MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

Written by:Amit Sengar
Published:
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

Chhatisgarh Income Tax Raid News : छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आयकर विभाग ने अनाज और कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के 50 ठिकानों में गुरुवार को छापा मार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी और लगातार कम रिटर्न जमा करने की शिकायत मिलने के बाद यह छापा मार कार्रवाई की गई है। वहीं रायपुर समेत बिलासपुर और दुर्ग में अभी जांच चल रही है यह पूरी कार्रवाई मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की 200 अधिकारियों की टीम द्वारा की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के तेलघानी नाका, सिलतरा, लाल गंगा मिडास फाफाडीह, राधा मोहन परिसर सहित कारोबारी के घर और दफ्तर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की है। जहाँ आईटी की टीम दस्तावेजों, कंप्यूटर, लैपटॉप व लेनदेन के पेपर स्टॉक सहित टैक्स के दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं।

जानकारी मिल रही है कि कारोबारी के दस्तावेजों में दिखाए गए स्टॉक से कई गुना अनाज और सामान कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में रखा गया है, इसे देखते हुए आयकर विभाग द्वारा जमाखोरी करने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है।