छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -
cg news

Chhatisgarh Income Tax Raid News : छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ आयकर विभाग ने अनाज और कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के 50 ठिकानों में गुरुवार को छापा मार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी और लगातार कम रिटर्न जमा करने की शिकायत मिलने के बाद यह छापा मार कार्रवाई की गई है। वहीं रायपुर समेत बिलासपुर और दुर्ग में अभी जांच चल रही है यह पूरी कार्रवाई मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की 200 अधिकारियों की टीम द्वारा की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के तेलघानी नाका, सिलतरा, लाल गंगा मिडास फाफाडीह, राधा मोहन परिसर सहित कारोबारी के घर और दफ्तर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की है। जहाँ आईटी की टीम दस्तावेजों, कंप्यूटर, लैपटॉप व लेनदेन के पेपर स्टॉक सहित टैक्स के दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं।

जानकारी मिल रही है कि कारोबारी के दस्तावेजों में दिखाए गए स्टॉक से कई गुना अनाज और सामान कोल्ड स्टोरेज और गोदाम में रखा गया है, इसे देखते हुए आयकर विभाग द्वारा जमाखोरी करने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News