चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi worker honorarium) को नए साल 2022 का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 53 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढोत्तरी की है। इसके तहत आंगनबाड़ी वर्कर का वेतन 8,100 से बढ़ाकर 9,500, आंगनवाड़ी वर्कर मिनी का वेतन 5,300 से बढ़ाकर 6,300 और आंगनबाड़ी हेल्पर का वेतन 4,050 से बढ़ा 5,100 बढ़ेगा। वही 5 लाख का हेल्थ बीमा करने की घोषणा भी की गई। इसे पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
MP के किसानों के लिए अच्छी खबर, शरबती गेहूं का बढ़ेगा रकबा, सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि 53 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (anganwadi worker) का वेतन बढ़ाने का ये एलान नहीं है, इसे लागू कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह आदेश 1 जनवरी 2022 से लागू हो गए हैं। नए साल की पहली जनवरी को आंगनवाड़ी वर्कर का वेतन 500 रुपए और मिनी वर्कर-हेल्पर का वेतन 250 रुपए बढ़ेगा। अब से आंगनवाड़ी वर्करों का वेतन हर साल बढ़ेगा। इसके लिए हमारी सरकार ने कानून बना दिया है।
केंद्र सरकार का मध्य प्रदेश को तोहफा, 475 करोड़ रुपये स्वीकृत!, इन जिलों को लाभ
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आंगनबाड़ी वर्करों के मासिक मानदेय में 1,400 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। पहले उन्हें 8100 रुपये मिलते थे जो अब बढ़कर 9500 रुपये कर दिए गए हैं। मिनी वर्कर के वेतन में 1 हजार रुपये बढ़ोतरी कर 5300 से 6300 रुपये कर दिए गए हैं, जबकि हेल्परों के वेतन में 1050 रुपये का विस्तार करते हुए 4050 से 5100 रुपये कर दिया गया है। आंगनबाड़ी वर्करों के वेतन में हर साल 500 रुपये जबकि मिनी वर्करों और हेल्परों के वेतन में 250 रुपये हर साल विस्तार किया जाएगा।
Accepting demands of over 53,000 Anganwadi workers, increased their monthly honorarium by Rs.1,400, Mini Anganwadi workers by Rs.1,000 & Anganwadi helpers by Rs.1,050. Also, hiked annual allowance of Anganwadi workers by Rs. 500 & Mini Anganwadi workers & helpers by Rs. 250 each. pic.twitter.com/XUIXh7x1nj
— Charanjit Singh Channi (@CHARANJITCHANNI) January 4, 2022