इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में बिहार में चुनाव आयोग की मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन, डीएमके के टीआर बालू और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले सहित कई सांसदों ने ‘124 नॉट आउट‘ लिखी सफेद टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया। उनके बैनरों पर ‘हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई‘ और ‘एसआईआर – साइलेंट इनविजिबल रिगिंग‘ जैसे नारे लिखे थे।
सांसदों का आरोप है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ियां की जा रही हैं, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को वंचित करना है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि मतदाता सूची में 124 वर्षीय मिंता देवी को पहली बार मतदाता के रूप में दर्ज किया गया है, जो एक बड़ा धोखा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की।
बिहार की मतदाता सूची
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी मिंता देवी का जिक्र करते हुए दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची में ऐसे कई मामले हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे अनगिनत मामले हैं। अभी पिक्चर बाकी है।” इंडिया गठबंधन का कहना है कि चुनाव आयोग की यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसे बीजेपी के पक्ष में हेरफेर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
अनियमितताओं पर खुली चर्चा
चुनाव आयोग ने इस विशिष्ट आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाने की मांग की है, ताकि मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर खुली चर्चा हो सके। यह प्रदर्शन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।





