Uttrakhand First Gyrocopter Service : उत्तराखंड पर्यटन ने पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए भारत के पहले जायरोकॉप्टर की शुरुआत कर दी है। जायरोकॉप्टर की मदद से पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरती देखने के साथ-साथ हिमालयन एयर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसकी शुरुआत शनिवार को हुए सफल ट्रायल के बाद की गई है। राज्य सरकार का दावा है कि ये सेवा भारत में पहली बार शुरू हुई है। इतना ही नहीं ये भी कहा गया है कि जल्द ही जायरोकॉप्टर से पर्यटकों को बहुप्रतीक्षित हिमालय दर्शन करवाने की शुरुआत भी की जाएगी।
Gyrocopter से देख सकेंगे उत्तराखंड की सुंदरता
जायरोकॉप्टर की शुरुआत की वजह से उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वैसे तो हर साल उत्तराखंड की सुंदरता देखने के लिए और यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं लेकिन अब तक पर्यटकों को ट्रेन, बस, कार में सफर कर उत्तराखंड की सुंदरता देखने का मौका मिलता था लेकिन अब जायरोकॉप्टर की मदद से पर्यटकों को हिमालयन एयरसफारी करने का मौका राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। पर्यटक जायरोकॉप्टर की मदद से हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई दृश्यों का आनंद लें सकेंगे।
हिमालयन एयर सफारी योजना की गई शुरू
इसको लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जायरोकॉप्टर की मदद से पर्यटक अलग-अलग पर्यटन स्थलों की हिमालयन एयर सफारी कर सकेंगे। इसके लिए हिमालयन एयर सफारी योजना भी बनाई गई है। इस योजना के तहत ही जायरोकॉप्ट में पर्यटक एक स्थान से उड़ान भर कर दूसरे स्थान पर पहुंचेंगे।
खास बात ये है कि जिस जगह से उड़ान पर्यटक भरेंगे वो पूरी यात्रा करने के बाद जायरोकॉप्टर से ही अपने स्थान पर वापस लौटेंगे। पर्यटकों को उत्तराखंड की पूरी सुंदरता आसमान से देखने को मिलेगी। कम समय में पूरा उत्तराखंड घूमने का ये खास और अद्वितीय तरीका है। आपको बता दे, राज्य सरकार द्वारा इस यात्रा के लिए जर्मनी से जायरोकॉप्टर खरीद कर बुलवाएं गए हैं। वहीं योजना की शुरुआत नागरिक उड्डयन विभाग और जिला अधिकारियों के सहयोग से शुरू की गई है। आने वाले समय में योजना में विस्तार करते हुए विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।