India Post Payment Bank : केंद्र सरकार ने की 820 करोड़ की राशि मंजूर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के लिए 820 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी।  केंद्रीय कैबिनेट ने इसपर आज अपनी मुहर लगा दी

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने बताया कि कोरोना आपदा के समय में भी भीम एप और यूपीआई  की मदद से एक क्लिक पर हम दूर गांव तक एक क्लिक पर लोगों को पैसा पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को भी गांव तक पहुँचाने का प्रयास है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....