India VS China Population : भारत ने एक बार फिर दुनिया में अपना डंका बजाया है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। इसका खुलासा यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट में किया गया है।जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख तो वही चीन की जनसंख्या 142 करोड़ 57 लाख है, ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार, अब भारत में चीन के मुकाबले करीब 30 लाख ज्यादा लोग हैं।
दरअसल, सदियों से चीन ही आबादी के लिहाज से दुनिया में पहले नंबर पर था, लेकिन रिपोर्ट के दावे के बाद अब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है।खास बात ये है कि इस साल की शुरूआत में ही ग्लोबल एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि 2023 में सबसे ज्यादा भारत में होगी और अब संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के नवीनतम आंकड़ों ने इस अनुमान पर मुहर लगा दी है।एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है।
क्या है रिपोर्ट का दावा
UNFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023’, जिसे ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ के टाइटल से जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि अब भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है, जबकि चीन की जनसंख्या 1,425.7 मिलियन है यानी दोनों की जनसंख्या में 2.9 मिलियन का अंतर हो गया है। रिपोर्ट में ताजा आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की कैटेगरी में दिए गए हैं।UNFPA इंडिया के प्रतिनिध ने कहा कि अब दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई है।अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका 34 करोड़ की आबादी के साथ तीसरे नंबर पर है।
भारत के पास दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भी हैं
UNFPA की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 25% आबादी 0-14 आयु वर्ग में है, यहां 10-19 साल तक की आयु के लोग 18% हैं, 10-24 साल तक के लोग 26% हैं, 15-64 साल तक के लोग 68% और 65 से ऊपर के लोग 7% हैं। वही चीन के आंकड़े 17%, 12%, 18%, 69% और 14% हैं. वहां 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग लगभग 20 करोड़ हो गए हैं।