चार देशों से 11 ऑक्सीजन कन्टेनर और 350 सिलेंडर लाएगी भारतीय वायुसेना

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत मे कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर काल बनकर आई है। जहां देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते मौतों के आकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। संकट में दुनिया भर से भारत को मदद मिल रही है। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने बुधवार को कहा कि वह चार देशों से 11 ऑक्सीजन कंटेनर (Oxygen Container) और 350 ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लाने की प्रक्रिया में है।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, लगाए जाएंगे 94 प्लांट : गृह मंत्री

वायुसेना ने एक बयान में कहा कि एक आईएल-76 विमान सिंगापुर से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर हिंडन स्थित वायुसेना के अड्डे पर आ रहा है, तो एक आईएल-76 बैंकॉक से तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पानागढ़ स्थित वायुसेना के अड्डे पर उतरेगा। बयान में कहा गया कि इसके अलावा वायुसेना का एक सी-19 विमान बैंकॉक से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ लाने के लिये तैनात है। जबकि एक अन्य सी-19 विमान बेल्जियम के ओस्टेंड से चार और खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ ला रहा है। इसके अलावा वायुसेना देश के अंदर भी ऑक्सीजन कंटेनरों के परिवहन के लिये कई उड़ान भर रही है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News