सेना को मिले हिममानव ‘येति’ के पैरों के निशान, किस्से कहानियों में रहस्य का क्या है सच

-indian-army-abominable-snowman-himalayas-footprints-yeti-

नई दिल्ली| अब तक कहानी किस्सों और फिल्मों में सुनते देखते आ रहे हिममानव की मौजूदगी का दावा किया गया है| सेना ने सोमवार को दावा किया कि नेपाल में इसके पर्वतारोही दल ने बर्फ में रहस्यमयी बड़े पदचिह्न देखे और उनका मानना है कि ये येति के हो सकते हैं। हिममानव येति (Yeti) को लेकर हमेशा से चर्चा होती रही है। इसकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब सेना ने एक ऐसा ट्विटर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने येति के पैरों के निशान ढूंढने का दावा किया। 

भारतीय सेना ने दावा किया कि उनकी टीम को येति के पैरों के निशान मिले हैं। यह निशान हिमालय के पूर्वी नेपाल के हिस्से के पास देखे गए हैं। सेना ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मकालू बरुण नेशनल पार्क के नजदीक पाए गए 32×15 इंच वाले ये रहस्‍यमय पदचिन्‍ह पौराणिक हिममानव ‘येति’ के हैं। सेना की मानें तो मकालू बरुण नेशनल पार्क में कम दिखने वाला ऐसा हिममानव पहले भी देखा गया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News