भारतीय तटरक्षक बल (ICG) को मिली बड़ी सफलता, 350 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट | भारतीय तटरक्षक बल इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाई करने में जुटी है। बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एटीएस गुजरात (Gujarat ATS) के साथ मिलकर 350 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। इस अभियान के दौरान पाकिस्तानी नाव में सवार सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। बता दें कि 1 महीने के अंदर तटरक्षक बल और एटीएस की टीम को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, यह घटना आज यानि शनिवार सुबह की है, जब भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों को पाकिस्तान के नाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद ICG और Gujarat ATS अलर्ट होकर संयुक्त कार्यवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें – Indian Air Force Day 2022: वायुसेना दिवस आज, जानें इंडियन एयरफोर्स के बारें में कुछ रोचक तथ्य


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।