डेस्क रिपोर्ट। रक्षा मंत्रालय के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 4 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारो के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के 260 पद, नाविक के 35 पद, यांत्रिक के 13 पद, यांत्रिक के 9 पद और यांत्रिक के 5 पद सहित कुल 322 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। चयन प्रक्रिया के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा। ईन पदों के लिए नाविक (जनरल ड्यूटी) / यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 और नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के लिए 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़े.. लॉ कालेज के HOD पर गंभीर आरोप, छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज
वह उम्मीदवार इन पदों के अप्लाइ कर सकते है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास हो। जबकि, नाविक के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को सैलरी लेवल 3 के तहत 21700 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी। जबकि, यांत्रिक पदों के लिए वेतन लेवल 5 के तहत 29200 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। सभी योग्य उम्मीदवार ICG Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर रजिस्टर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।