Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि को जून तक बढ़ा दिया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों 07325/07326 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) की सेवा अवधि बढ़ा दी है।उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ से छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन और छपरा से लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को 11 जुलाई तक चलाने का फैसला किया है।
जून में इस हफ्ते से चलेगी कई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल रेल सेवा 6 , 7 , 8 , 11 ,14 ,15 , 21 , 22 , 25, 28 व 29 जून को रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 6 , 7 , 8 , 11 ,14 ,15 , 21 , 22 , 25 , 28 व 29 जून को रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेवाड़ी श्रीमाधोपुर रींगस समेत कई स्टेशनों पर ठहराव होगा।
- गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 1 से 8 जून 2025 एवं 10 से 30 जून तक जयपुर से सुबह 7.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल 1 से 8 जून 2025 एवं 10 से 30 जून तक भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।यह गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, रेवाड़ी चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 1 जून 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 3 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और बुधवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 5 जून 2025 से 27 जून 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 06529 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलूरू-गोमतीनगर स्पेशल का संचालन अब सोमवार के दिन 2 व 9 जून बंगलूरू से शाम 7.00 बजे से चलकर पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, रानी कमलापति, बीना, झांसी से होते हुए बुधवार रात 10 बजे प्रयागराज जंक्शन वाराणसी, गोरखपुर रुकते हुए गुरूवार सुबह 11.30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06530 ट्रेन का संचालन शुक्रवार के दिन 06 एवं 13 जून को गोमतीनगर से दोपहर 12:20 बजे चलने के बाद ट्रेन रात 1:20 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं सोमवार सुबह 8:15 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दो जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा से चलेगी। वापसी में आनंद विहार टर्मिनल मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन संख्या 03436 तीन जून से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।रास्ते में यह भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, गया, सासाराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी सख्या-09457 साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा 4 जून से 25 जून तक (4 ट्रिप) साबरमती से हर बुधवार शाम 6.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर गुरूवार सुबह 4.00 बजे आगमन व 4.10 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार देर रात्रि 1.30 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-09458 पटना-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 6 जून से 27 जून तक (4 ट्रिप) पटना से हर शुक्रवार को सुबह 4.30 बजे रवाना होकर शनिवार जयपुर स्टेशन पर अलसुबह 3.10 बजे आगमन व 3.20 बजे प्रस्थान कर दोपहर में 2.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी
- ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार) हर बुधवार को सुबह 3.15 बजे हुबली से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2 बजे कटिहार पहुंचेगी।यह सेवा 18 जून तक रहेगी।
ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे कटिहार से निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी। यह सेवा 21 जून तक जारी रहेगी। - गाड़ी संख्या 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल 5 जून से 10 जुलाई तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से। वापसी में गाड़ी संख्या 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल 6 जून से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को पटना से ।
- गाड़ी संख्या 09067 उधना-जयनगर स्पेशल 29 जून तक हर रविवार को उधना से।वापसी में गाड़ी संख्या 09068 जयनगर-उधना स्पेशल 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार को जयनगर से।
- गाड़ी संख्या 09069 उधना-समस्तीपुर स्पेशल 7 जून से 28 जून तक हर शनिवार को उधना से । वापसी में गाड़ी संख्या 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल 9 जून से 30 जून तक हर सोमवार को समस्तीपुर से।
- गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार को हुब्बल्लि से।वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल 5 जून से 3 जुलाई तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से।
- गाड़ी संख्या 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल 9 जून से 23 जून तक हर सोमवार को वास्को द गामा से।वापसी में गाड़ी संख्या 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल 12 जून से 26 जून तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से।
- गाड़ी संख्या 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल 17 जून और 24 जून को मंगलवार को मैसूर से । वापसी में गाड़ी संख्या 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल 21 जून और 28 जून को शनिवार को दरभंगा से ।
वंदे भारत ट्रेन पर अपडेट
- गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ से छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन लखनऊ से चलने वाले यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन दोपहर में 14.15 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस सुलतानपुर जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए रात के 21.30 बजे छपरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02269 छपरा से लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन – छपरा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन रात में 23.00 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। छपरा रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, सुलतानपुर जंक्शन होते हुए अगले दिन सुबह 6.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





