यात्रियों के लिए खुशखबरी, गुरूवार शुक्रवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, ये है रूट-शेड्यूल, वंदे भारत पर भी अपडेट

नवगछिया होकर न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट के लिए हाजीपुर व गोरखपुर के रास्ते नई स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से एक तरफ अयोध्या गोरखपुर और दूसरी तरफ सिलीगुड़ी जाना काफी आसान हो जाएगा।

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने मई के दूसरे हफ्ते में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो एमपी, यूपी और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ को रद्द किया गया है।

आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 से 18 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक करने का निर्णय लिया है।ट्रेन नंबर 18478 उत्कल एक्सप्रेस 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक व वापसी में ट्रेन नंबर 18477 कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब से होकर चलेगी।

मई में इस हफ्ते चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04617 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 05.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर ,छपरा,गोरखपुर ,गोंडा ,सीतापुर जं. ,बरेली, मुरादाबाद ,सहारनपुर ,अम्बाला कैंट 08.55 बजे, जलन्धर सिटी ,ब्यास से होते हु्ए अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 5.53 बजे सिकटा, 6.20 बजे नरकटियागंज, 7.00 बजे बगहा समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक हर रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार को रात 10.20 बजे बगहा, 10.55 बजे नरकटियागंज, 11.20 बजे सिकटा पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को रात 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
  • गाड़ी नंबर 06529 बेंगलुरू के सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल 19 और 26 मई को हर सोमवार को बेंगलुरू से शाम 7:00 बजे रवाना होकर पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, रानी कमलापति, बीना, झांसी, उरई, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ समेत अन्य स्टेशनों से होकर चौथे दिन सुबह 6:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में करीब 3 दिन और 11 घंटे का समय लगेगा।
  • गाड़ी नंबर 06530 विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से हर शुक्रवार शाम 5:00 बजे रवाना होकर वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, रानी कमलापति, भुसावल, मनमाड, पुणे जैसे स्टेशनों से होकर चौथे दिन सुबह 8:15 बजे बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पहुंचेगी। इस रास्ते में भी यात्रा का समय लगभग 3 दिन और 15 घंटे होगा।
  • गाड़ी संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन नवगछिया 19.02 आयेगी और अगले दिन सुबह अयोध्या कैंट 09.30 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05743 अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को अयोध्या कैंट से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी अगले दिन सुबह नवगछिया 02.12 बजे आयेगी और न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी।

ये ट्रेनें मई में रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14 मई 2025 ।
  • ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 14 मई ।
  • ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 14 व 15 मई
  • 18 मई तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
  •  15 मई को ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18109 और 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 26 मई तक

खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का दतिया स्टॉपेज

  • दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब मध्यप्रदेश के दतिया में भी रूकेगी।वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन से चलकर सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर दतिया और वापसी में खजुराहो से चलकर ट्रेन शाम को 6 बजकर 42 मिनट पर दतिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 22469 (खजुराहो से निजामुद्दीन) ग्वालियर स्टेशन पर नया स्‍टापेज समय 19:28- 19:33 बजे होगा तथा दतिया स्टेशन पर ठहराव समय 18:42- 18:44 बजे होगा। ट्रेन नंबर 22470 (निजामुद्दीन से खजुराहो) का दतिया स्टेशन पर समय 09:59- 10:01 बजे होगा तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नया ठहराव समय 10:30-10:35 बजे होगा।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News