यात्रियों के लिए खुशखबरी, शनिवार रविवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ, यहां देखें पूरा रूट-शेड्यूल

जुलाई में हल्दिया आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 3:05-3:10 तक रुकेगी। वापसी में आनंदविहार हल्दिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव गोविंदपुरी में देर रात 1:005-1:05 तक होगा।

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने मई व जून में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो यूपी, बिहार दिल्ली, और मध्य प्रदेश के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी मध्य प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनें जून महीने में रद्द की गई है।

24 जुलाई से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव रात 10:00-10:05 तथा 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सुबह 3:55-4:00 तक रुकेगी। 24 जुलाई से 12433 हल्दिया-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन पर सुबह 3:05-3:10 तक रुकेगी। वापसी में 29 जुलाई से 12444 आनंदविहार-हल्दिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव गोविंदपुरी में देर रात 1:005-1:05 तक होगा।

मई में अगले हफ्ते से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया (गयाजी) स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18.40 बजे, कटनी रात 20.00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21.50 बजे, पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01.20 बजे, अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-भुवनेश्वर सुपरफास्ट विशेष साप्ताहिक ट्रेन 24 मई से 14 जून तक हर शनिवार को सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में यह 25 मई से 15 जून तक हर रविवार को शाम 7 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी। रास्ते में यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे और 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12 बजे चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और गोविंदपुरी में रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए 23 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।04073 जोगबनी से आनंद विहार के लिए 25 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर सिटी,वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, पूर्णिया समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 1 जून 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 3 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और बुधवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी.। गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल बेंगलुरु से 5 जून 2025 से 27 जून 2025 तक हर गुरुवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल  पटना से 2 जून 2025 से 30 जुलाई 2025 तक हर सोमवार और बुधवार को चलेगी।
  • 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल  चर्लपल्ली से 4 जून 2025 से 1 अगस्त 2025 तक हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

जून में रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • 1 से 7 जून: 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस
  • 3 से 9 जून: 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 2 से 7 जून: 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस
  • 3 से 8 जून: 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस
  • 2, 4, 6 जून: 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस
  • 3, 5, 7 जून: 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस
  • 2 और 5 जून: 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस
  • 3 और 6 जून: 12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस
  • 3 और 6 जून: 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 4 और 7 जून: 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस
  • 1 जून: 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस
  • 2 जून: 18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस
  • 5 जून: 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस
  • 7 जून: 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस
  • 3, 5, 7 जून: 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर
  • 3, 5, 7 जून: 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर
  • 2 और 7 जून: 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर
  • 3 और 8 जून: 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News