Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे अगस्त महीने में हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके अलावा बिहार से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है।इधर, गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 7 से 28 अगस्त तक, 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में 4 से 25 अगस्त तक, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में 2 अगस्त से 1 सितंबर तक तथा 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक से 31 अगस्त तक सेकेंड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
अगस्त में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
- सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04707/04708) 9 अगस्त से 7 सितम्बर चलेगी। सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर 13:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 14:40 बजे रवाना होकर 15:55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
- सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04709/04710) 10 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 चलेगी। सादुलपुर से मध्यरात्रि 00:25 बजे प्रस्थान कर 03:10 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 04:40 बजे रवाना होकर 06:20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी नंबर 01707 जबलपुर से 4 से 11 अगस्त तक सुबह 5:25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01708 कटरा से पांच से 12 अगस्त तक रात 9:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। कटनी, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मूतवी स्टेशनों से होकर चलेगी।
- रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04791/04792) 12 से 21 अगस्त और 30 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच चलेगी। रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर 10:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 16:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04795/04796) 11 से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच चलेगी। रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे रवाना होकर 22:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 23:20 बजे रवाना होकर 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के सितंबर तक फेरे बढ़ाए गए
- गाड़ी संख्या 03668/03667 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 1 अगस्त से 30 सितंबर तक पाटलिपुत्र और गया से हर रोज चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 6 अगस्त से 24 सितंबर तक हर बुधवार को चलेगी।वापसी में 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05222/05221 बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल 2 अगस्त से 30 सितंबर तक शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। वापसी में 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सिर्फ शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03350/03349 दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 05502/05501 नरकटियागंज-गौनाहा स्पेशल 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज स्पेशल 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05222/05221 बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल बरौनी से 2 अगस्त से 30 सितंबर तक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन और सहरसा से 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी
- गाड़ी संख्या 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 1 अगस्त से 30 सितंबर तक रविवार गुरुवार छोड़कर प्रतिदिन।वापसी में 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सोमवार शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक सहरसा से प्रतिदिन और पूर्णिया कोर्ट से 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05504/05503 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल सहरसा से 7 अगस्त से 25 सितंबर तक हर गुरुवार और वापसी में 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





