Sun, Dec 28, 2025

यात्री कृपया ध्यान दें! सोमवार मंगलवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई रद्द

Written by:Pooja Khodani
Published:
जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025तक, जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त और देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल भी 10 अगस्त तक चलाई जाएगी।
यात्री कृपया ध्यान दें! सोमवार मंगलवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई रद्द

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून जुलाई में हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा और साबरमती समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड और एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

बीकानेर-सूरतगढ़ रेलखंड के बीच स्थित दुलमेरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन संख्या 19719/19720 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस को 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस को 9 और 10 अगस्त को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

जून में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04216 सुल्तानपुर – साबरमती समर स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सुल्तानपुर से सुबह चार बजे चलकर सुबह 6:20 बजे चारबाग पहुंचेगी तथा अगली सुबह साढ़े सात बजे साबरमती स्टेशन पहुंच जाएगी। 04215 साबरमती – सुल्तानपुर समर स्पेशल 14 से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को साबरमती से सुबह 8:50 बजे चलकर अगली सुबह नौ बजे चारबाग व सुबह 11:30 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09457 साबरमती पटना वीकली एक्सप्रेस साबरमती से 18 और 25 जून को शाम 6:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार को प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए शुक्रवार को पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09458 पटना से 11, 18 और 25 जून को सुबह 4:30 बजे चलेगी और अगले ही दिन साबरमती पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03043 हवड़ा रक्सौल एक्सप्रेस 14, 21 और 28 जून को रात 11 बजे रवाना होगी और ठीक अगले ही दिन रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से 8, 15, 22 और 29 जून को शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन स्पेशल मालदा टाउन से 16, 23 और 30 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार से 17, 24 जून और 1 जुलाई को दोपहर 3:45 बजे चलेगी।

जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक जमालपुर से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी । 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03442 जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को जमालपुर से 05:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी और 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी और 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी।

जून में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून ।ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून तक
  • ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून । ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20.06.2025 से 24.06.2025 तक।
  • ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 ।ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक नहीं चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20.06.2025, 21.06.2025, 23.06.2025 और 24.06.2025 ।ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।