Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे पितृपक्ष, छठ और दिवाली को देखते हुए सितंबर महीने में बिहार, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों का विस्तार किया गया है।गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस 24 अगस्त ,17322 जसीडीह–वास्को डी गामा एक्सप्रेस 25 अगस्त , 22358 गया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अगस्त और 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द रहेगी।इधर, आईआरसीटीसी द्वारा 25 अक्टूबर को भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगी।
सितंबर के पहले हफ्ते में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 07, 12 , 17 सितम्बर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09:30 गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 , 15 व 20 सितम्बर 2025 को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वान्ह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर ठहरेगी।
- गाड़ी नंबर 09817 सोगरिया(कोटा) गया एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 6 से 20 सितम्बर 2025 तक रात 11:10 बजे कोटा से चलकर अगले दिन देर रात 10:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09818 गया सोगरिया एक्सप्रेस 7 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हर रविवार रात 12:10 बजे गया से रवाना होकर सोमवार रात 10:25 पर सोगरिया पहुंचेगी।यह गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
- मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मैसूर से 2 सितंबर से 23 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना और डीडीयू के रास्ते चलेगी। दरभंगा-मैसूर स्पेशल दरभंगा से छह सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
- हुब्बल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन हुब्बली से 1 सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पाटलिपुत्र, दानापुर और डीडीयू के रास्ते चलेगी। मुजफ्फरपुर-हुब्बली स्पेशल मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन चार सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी।
- वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन वास्को द गामा से 8 सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 11 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22 सितंबर से 24 नवंबर 2025 तक कुल 10 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को रात 19.00 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 25 सितंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक 10 ट्रिप के लिए उपलब्ध होगी. यह ट्रेन अजमेर से प्रत्येक गुरुवार को रात 23.40 बजे रवाना होकर शनिवार को 16.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
- यशवंतपुर-धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन यशवंतपुर से 23 अगस्त से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमो रुकते हुए धनबाद पहुंचेगी।
- यशवंतपुर-धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस धनबाद से 25 अगस्त से 29 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से सोमवार को रात 20:45 बजे प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए बुधवार को रात यशवंतपुर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का हुआ विस्तार
- गाड़ी संख्या 6085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे एर्नाकुलम से 29 अगस्त से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी।
- गाड़ी संख्या 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01 सितंबर से 01 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी।
- गाड़ी संख्या 04865 भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से सात सितंबर तक प्रतिदिन (17 ट्रिप) प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।
- गाड़ी संख्या 04866 रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (17 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर दो बजे रवाना होकर सायं 5.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 25 अक्टूबर को भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराएगा। यह ट्रेन 25 अक्टूबर को अमृतसर से रवाना होकर 2 नवंबर 2025 वापस आएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर (द्वारकापुरी), सोमनाथ सहित तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और मदुरै (मीनाक्षी मंदिर) के दर्शन कर सकेंगे।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





