Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भाई दूज और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते से होकर जाएंगी।इसके अलावा 2 स्पेशल ट्रेनों की अवधि को दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।इधर, जयपुर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट के चलते जयपुर से चलने वाली चार ट्रेन रद्द की जाएगी और 12 ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे। 29 नवंबर से 13 जनवरी तक बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा ट्रेन और मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारिम्भक स्टेशन से रद्द रहेगा।
नवंबर में चलेगी ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या-05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 09 और 16 नवंबर को गोरखपुर से दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 03, 10 और 17 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों के मार्ग में जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं।
- गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 04.11.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09.11.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05.50 बजे प्रस्थान होकर कोटा स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर सोमवार को 11.45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे) हिसार स्पेशल हड़पसर (पुणे) से सोमवार को 14.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को कोटा स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह हिसार-हड़पसर (पुणे) , झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर,सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत,, लोणावला एवं पुणे स्टेशनों पर रूकेगी। यह प्रत्येक रविवार तीन, 10 एवं 17 नवंबर को और हड़पसर (पुणे) से प्रत्येक सोमवार चार, 11 एवं 18 नवंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 07 एवं 10 नवंबर 2024 को तथा अमृतसर से 09 एवं 12 नवंबर 2024 को दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में ठहरेगी।08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर , अनूपपुर , शहडोल ,कटनी ,दमोह, सागर दूसरे दिन बीना मालखेड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई , ग्वालियर ,आगरा केंट , दिल्ली सफदरगंज अंबाला केंट, जालंधर होते हुए 00.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।
- 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 01.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर,अंबाला केंट ,दिल्ली सफदरगंज ,आगरा केंट ,ग्वालियर , वीरांगना लक्ष्मीबाई दूसरे दिन बीना मालखेड़ी, सागर ,दमोह, कटनी, शहडोल, अनूपपुर ,रायपुर 12.55 बजे होते हुए 14.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-05064 मऊ(यूपी) कोलकाता स्पेशल ट्रेन 06 और 13 नवंबर को प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-05063 कोलकाता-मऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 07 और 14 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी।इन ट्रेनों में भी शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
अब दिसंबर तक लालकुआं-राजकोट-लालकुआं स्पेशल
- 05045/46 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन की संचालन अवधि को छह नवंबर से बढ़ाकर दो दिसंबर तक कर दिया है, वही अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी।
- गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक बुधवार और रविवार को दोपहर 1:10 बजे चलने के बाद दोपहर 3:05 बजे बरेली आएगी। 3:46 बजे बदायूं और अगले दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को राजकोट से रात 10:30 बजे चलने के बाद अगले दिन रात 12:48 बजे बदायूं, 1:45 बजे बरेली आएगी और तड़के 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।