Railway Exam Jharkhand Special Train : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा झारखंड के विभिन्न स्टेशन होते हुए अभ्यर्थियों के लिए तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (पटना-रांची, बरौनी-धनबाद और गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य) का परिचालन 24 से 27 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है।सभी स्पेशल ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
इसके अलावा 25 से 29 नवंबर के बीच ग्वालियर से प्रयागराज जंक्शन के बीच 2 स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी।यह स्पेशल ट्रेनें पांच-पांच फेरे लगाएंगी। इन ट्रेनों में छह जनरल व एक स्लीपर कोच होगा।गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के रुठियाई , गुना , अशोकनगर एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
पटना-रांची के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी सं. 03219/03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल गाड़ी सं. 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर 2024 को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी।गाड़ी सं. 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी।यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रूकेगी।इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
- गाड़ी सं. 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे ।
- गाड़ी सं. 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर 2024 को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर, 2024 को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी। स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मुरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
- ग्वालियर-प्रयागराज स्पेशल का संचालन 25 से 29 नवंबर तक प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से 6:20 बजे चलेगी। जो 8:40 बजे झांसी, 11:50 बजे महोबा, 1:10 बजे बांदा व 3:10 बजे चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का प्रयागराज पहुंचने का समय सुबह 6:30 बजे है। - प्रयागराज-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 से 30 नवंबर तक होगा। यह ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। जो चित्रकूट धाम कर्वी सुबह 11:40 बजे, बांदा दोपहर 1:20 बजे, महोबा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 बजे व झांसी रेलवे स्टेशन पर शाम 5:50 बजे पहुंचेगी।इस ट्रेन का ग्वालियर पहुंचने का समय रात 9:20 बजे है। यह स्पेशल ट्रेनें पांच-पांच फेरे लगाएंगी। इन ट्रेनों में छह जनरल व एक स्लीपर कोच होगा।
- गाड़ी संख्या 09801 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 25 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5 बजे रुठियाई, 12.30 बजे गुना, 1.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 26 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बीना,19.45 बजे अशोकनगर, 21.05 बजे गुना, 21.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09803 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 27 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5 बजे रुठियाई ,12.30 बजे गुना, 1.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 28 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बीना, 19.45 बजे अशोकनगर, 21.05 बजे गुना, 21.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी।
2 दिसंबर तक रद्द रहेगी स्पेशल ट्रेन
- 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस और 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस और 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- 25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल और 26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
- 25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
- 26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस और 27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
- 24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और 25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
- 24 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 25 नवंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
- 24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल और 24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
- 26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल और 26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
- 23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।