MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 8 अगस्त से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत पर भी अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वापसी में 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन में गुरुवार को चलेगी।
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 8 अगस्त से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें,  देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत पर भी अपडेट

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे अगस्त महीने में बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों का विस्तार किया गया है । इसके तहत ट्रेन नंबर 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 अगस्त तक, 03310 जम्मूतवी-धनबाद 13 अगस्त तक, 03221 राजगीर-उधमपुर 11 अगस्त तक, 03222 उधमपुर-राजगीर 13 अगस्त तक, 03311 धनबाद-चंडीगढ़ 15 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 03312 चंडीगढ़-धनबाद का संचालन 17 अगस्त तक किया जाएगा।

INDIAN RAILWAY: अगस्त में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना, 19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09023, बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.25 व 14.08.25 को दो ट्रिप में चलाई जाएगी। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.25 व 15.08.25 को दो ट्रिप में चलेगी। जो कि सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  • सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04707/04708) 9 अगस्त से 7 सितम्बर चलेगी। सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर 13:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 14:40 बजे रवाना होकर 15:55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
  • सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04709/04710) 10 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 चलेगी। सादुलपुर से मध्यरात्रि 00:25 बजे प्रस्थान कर 03:10 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। वापसी में गोगामेड़ी से 04:40 बजे रवाना होकर 06:20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05579 पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पूर्णिया कोर्ट से 16:30 बजे रवाना  होकर सहरसा ,गुवाहाटी के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 05580 आनंद विहार पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन बुधवार, गुरुवार, रविवार और शुक्रवार को आनंद विहार से पूर्व निर्धारित समय 5:15 बजे खुलेगी ,सीतामढ़ी, दरभंगा से होते हुए 13:45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन 08 से 10 अगस्त 2025 तक मदार से प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन 08 से 10 अगस्त 2025 तक रोहतक से प्रतिदिन दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चार अगस्त शुरू हो गई है और 29 सितंबर तक चलेगी।गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल प्रत्येक बुधवार को छह अगस्त से एक अक्टूबर तक तथा 07256 चर्लपल्लपी-पटना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को आठ अगस्त से तीन अक्टूबर तक चलेगी।

इन ट्रेनों का विस्तार

  • गाड़ी संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 6 अगस्त से 24 सितंबर तक हर बुधवार को चलेगी।वापसी में 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05504/05503 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल सहरसा से 7 अगस्त से 25 सितंबर तक हर गुरुवार और वापसी में 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

वंदे भारत ट्रेन पर अपडेट

जानकारी के अनुसार, मुंबई से नांदेड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से यह ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे नांदेड पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, औरंगाबाद, जालना और परभणी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन की वापसी यात्रा नांदेड से सुबह 5 बजे शुरू होगी।सीएसएमटी से नांदेड तक के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,750 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 3,300 रुपये हो सकता है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।