MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

यात्रियों के लिए खुशखबरी, बुधवार गुरूवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत ट्रेन पर अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
पटना आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। जयनगर आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 8 अगस्त तक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
यात्रियों के लिए खुशखबरी, बुधवार गुरूवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत ट्रेन पर  अपडेट

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जुलाई के दूसरे हफ्ते में एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इधर, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को 10-12 जुलाई से 16 कोचों के साथ संचालित किया जाएगा।

हटिया टाटा हिया एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू, बरकाकाना टाटानगर बरकाकाना मेमू ट्रेन और आसनसोल टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन और हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द कर दिया गया है। बड़बिल टाटा बड़बिल मेमू ट्रेन 15 जुलाई, 22 जुलाई और 29 जुलाई, जबकि टाटानगर गुआ टाटानगर मेमू ट्रेन 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी।

इस हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 09.07.2025 से 10.08.2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे शाहपुर पटोरी, 03.10 बजे बरौनी, 03.40 बजे बेगुसराय, 05.15 बजे मुंगेर, 06.40 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे देवघर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 11.08.2025 तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे खुलकर 21.28 बजे सुलतानगंज, 23.15 बजे मुंगेर, अगले दिन 00.08 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.30 बजे शाहपुर पटोरी, 02.30 बजे हाजीपुर, 05.00 बजे छपरा एवं 09.30 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। आसनसोल से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। शाम 6:32 पर जसीडीह व देर रात 1:30 पर पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। पटना से देर रात 2:50 पर प्रस्थान कर सुबह 7:23 पर जसीडीह व दिन 10:30 पर आसनसोल पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को आसनसोल से 17.00 बजे खुलकर 18.32 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात्रि 01.30 बजे पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 10.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को पटना से 02.50 बजे खुलकर 07.23 बजे जसीडीह रूकते हुए 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।.
  • गाड़ी सं. 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11, 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई, 01 एवं 04 अगस्त, 2025 (शुक्रवार एवं सोमवार) को गोंदिया से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12, 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई, 02 एवं 05 अगस्त, 2025 (शनिवार एवं मंगलवार) को मधुपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 03480 जमालपुर-सुलतानगंज श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जमालपुर से 09.05 बजे खुलकर 10.45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 03479 सुलतानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन सुलतानगंज से 11.15 बजे खुलकर 12.40 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी अपडेट

  • गाड़ी संख्या 22488/22487 अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब 8 की बजाय 16 कोचों के साथ संचालित किया जाएगा। यह परिवर्तन दिल्ली से 10 जुलाई और अमृतसर से 12 जुलाई से प्रभावी होगा।
  • वर्तमान में नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली 22487 वंदे भारत नई दिल्ली से दोपहर 3.15 पर चलती है और शाम 7.24 पर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है जबकि अमृतसर में रा 8.45 पर पहुंचने का टाइम है।
  • अमृतसर से वंदे भारत एक्सप्रैस 22488 सुबह 8.20 पर चलती है और 9.28 पर जालंधर कैंट पहुंची है जबकि दोपहर 1.50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचाती है। इसके अलावा यह ट्रेन ब्यास, लुधियाना, अंबाला कैंट स्टेशन पर रुकती है।

अगस्त सितंबर में ये ट्रेनें रद्द

  • गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस 19 से 21 अगस्त तक, 24 अगस्त से 2 सितंबर तक व 5 से 10 सितंबर ,चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 09 सितंबर तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर को, गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को और गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 30 अगस्त को, गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 2 सितंबर को, गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 4 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को, गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।