रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अगस्त से चलेगी ये एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन वीकली स्पेशल की अवधि भी बढ़ी, जानें रूट-शेड्यूल

जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि को अगस्त तक बढ़ा दिया गया हैं।

Pooja Khodani
Published on -
Special Train

Indian Railway 2024: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार ,गुजरात से 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर के बीच चलेगी। इसके अलावा 14 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया गया है।  इसके अलावा जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि को अगस्त तक बढ़ा दिया गया हैं।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

अगस्त सितंबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 04, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, पनवेल, रत्नागिरी, नांदगांव रोड, और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त 2024 (रविवार) को अहमदाबाद से प्रातः 07:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को ओखा से प्रातः 05:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 06, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 07, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, पनवेल,रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड,अंकोला, सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी।
  • राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03201) 30 जुलाई से 30 सितम्बर तक राजगीर से 06.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर (03202) बनकर पटना से 20.55 बजे खुलकर 23.55 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन 21.02 बजे राजेन्द्रनगर, 21.14 बजे पटना सिटी,22.45 बजे बिहारशरीफ, 22.53 बजे पावापुरी रोड, 23.05 बजे नालन्दा एवं 23.15 बजे सिलाव से गुजरेगी।
  • पटना-किउल फास्ट पैसेंजर (03206) 30 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन पटना से 11.00 बजे खुलकर 14.45 बजे किउल पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन 11.07 बजे राजेन्द्रनगर, 11.15 बजे गुलजारबाग, 11.25 बजे पटना सिटी से 14.13 बजे लखीसराय से गुजरेगी। वापसी में यह ट्रेन किउल-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल (03205) बनकर किउल से 15.00 बजे खुलकर 20.20 बजे पटना जं. से होते हुए 18.33 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। गाड़ी सं. 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किऊल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

अब सितंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई तक चलाई जानी थी, लेकिन अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है। गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई तक चलाई जानी थी। अब 04 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05289 मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 27 जुलाई तक चलाई जानी थी, अब दिनांक 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्पेशल, जो दिनांक 29 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 05 अगस्त से 02 सितम्बर तक और चलती रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31 जुलाई तक चलनी थी,अब 07 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।गाड़ी संख्या 03246 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो दिनांक 29 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 04 अगस्त और 05 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी,यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।गाड़ी संख्या 03252 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल अब 6 अगस्त और 7 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30 जुलाई तक चलाई जानी थी, अब 06 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।गाड़ी संख्या 03260 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 01 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब दिनांक 08 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25 जुलाई तक चलाई जानी थी, अब दिनांक 01 अगस्त और 08 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है। गाड़ी संख्या 03248 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27 अगस्त तक चलाई जानी थी,अब 03 अगस्त और 10 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 02 अगस्त और 09 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है। 03242 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28 अगस्त तक चलाई जानी थी, अब 04 अगस्त और 11 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News