Sun, Dec 28, 2025

यात्री कृपया ध्यान दें! मंगलवार बुधवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को लाभ, ये रूट-शेड्यूल, भारत गौरव डीलक्स पर भी अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत 27 मई 2025 से दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। अगर आप चारधाम यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
यात्री कृपया ध्यान दें! मंगलवार बुधवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को लाभ, ये रूट-शेड्यूल, भारत गौरव डीलक्स पर भी अपडेट

Indian Railway Special Train :गर्मी के दिनों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आम आदमी को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने मई में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, गुजरात और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।इसके अलावा 27 मई को IRCTC भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है।

गाड़ी संख्या 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल /12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस 17 मई,हिसार एक्सप्रेस ट्रेन 11 मई से 18 मई तक ,हिसार-रेवाड़ी ट्रेन 12 मई से 19 मई तक, 17 और 18 मई को संतरागाछी‐पुरुलिया‐हावड़ा, 10 और 17 मई को हावड़ा चक्रधरपुर‐हावड़ा/ हावड़ा‐बोकारो 11 और 17 मई को हावड़ा‐हटिया‐हावड़ा/हावड़ा‐पुरी‐हावड़ा और 17 और 18 मई को हावड़ा‐बड़िबल‐हावड़ा जनशताब्दी रद्द रहेगी।

मई में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिल्ली से 23.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.54 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद बरेली ,सीतापुर,गोरखपुर से 14.10 बजे तथा नरकटियागंज से 17.25 बजे छूटकर रक्सौल 19.00 बजे पहुँचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर,सीतापुर ,बरेली ,मुरादाबाद, गाजियाबाद से 16.50 छूटकर दिल्ली 17.45 बजे पहुँचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04610/04609 जम्मू तवी-बनारस स्पेशल 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से और 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी।
  4. गाड़ी संख्या 04602 फिरोजपुर कैंट पटना स्पेशल  07.05.2025 से 12.07.2025 (20 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 15.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 18.00 बजे पटना पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04601 पटना फिरोजपुर कैंट स्पेशल दिनांक 08.05.2025 से 13.07.2025 (20 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से रात्रि 20.50 से चलकर अगले दिन रात्रि 23.55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 04608 अमृतसर दरभंगा स्पेशलदिनांक 09.05.2025 से 11.07.2025 (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04607 दरभंगा अमृतसर स्पेशल दिनांक 11.05.2025 से 13.07.2025 (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 6 मई से 11 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे शेखपुरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  9. गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-शेखपुरा ट्रेन 5 मई से 10 जुलाई 2025 तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 9:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शेखपुरा पहुंचेगी।
  10. गाड़ी संख्या 09407 अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 मई से 17 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर, संत हिरदाराम नगर रात 21:00 बजे, पहुंचकर अगले दिन बीना00:10 बजे, सागर 01:30 बजे, दमोह 03:00 बजे, कटनी 06:00 बजे, सतना 07:45 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात 19:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  11. गाड़ी संख्या 09408 दानापुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 मई से 18 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर स्टेशन से रात 22:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सुबह 08:50 बजे, कटनी मुड़वारा 10:35 बजे, दमोह 12:10 बजे, सागर 13:25 बजे, बीना 16:05 बजे, संत हिरदाराम नगर 19:00 बजे पहुँचकर,अन्य स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार सुबह 07:15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
  12. गाड़ी संख्या 09407 अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार 6 मई से 17 जून की सुबह 9.20 बजे नडियाड जंक्शन, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी , सतना रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.28-11.30 बजे प्रयागराज छिवकी बक्सर, आरा रुकते हुए शाम 7.00 बजे दानापुर पहुंच जाएगी।
  13. गाड़ी संख्या 09408 दानापुर से प्रत्येक बुधवार 7 मई से 18 जून तक रात 10.30 बजे चलने के बाद ट्रेन सुबह 4.40-4.45 बजे प्रयागराज छिवकी व शुक्रवार सुबह 6 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी।

भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन 27 मई को, कराएगी 4 धाम यात्रा

  • आईआरसीटीसी 27 मई से भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी।
  • इसके तहत बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा भेंट द्वारका जैसी जगहों का भ्रमण कराया जाएगा।
  • यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा। 17 दिनों की यात्रा के दौरान सभी भक्त 8425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।