Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने मई के दूसरे तीसरे हफ्ते में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने जा रहा है जो एमपी, यूपी पंजाब, जम्मू और बिहार के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ को रद्द किया गया है।
दिल्ली-अंबाला कैंट डबल लाइन सेक्शन पर करनाल स्टेशन पर नए ईआई पैनल के निर्माण के लिए के चलते गाड़ी संख्या 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र 20 मई को पानीपत स्टेशन तक ही जाएगी।गाड़ी संख्या 11842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो 21 मई को पानीपत स्टेशन से ही चलेगी। 12715 नांदेड़-अमृतसर 20 मई का नई दिल्ली, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

मई में इस हफ्ते चलेगी कई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 5.53 बजे सिकटा, 6.20 बजे नरकटियागंज, 7.00 बजे बगहा समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक हर रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार को रात 10.20 बजे बगहा, 10.55 बजे नरकटियागंज, 11.20 बजे सिकटा पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को रात 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05193 छपरा-उधमपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन छपरा से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान कर छपरा, गोरखपुर, जलंधर कैंट , पठानकोट कैंट जम्मूतवी से 21:00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23:05 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक यह ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00:10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी ,पठानकोट कैंट , जलंधर कैंट , थावे , छपरा कचहरी से 07:20 बजे प्रस्थान कर छपरा 08:00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन नवगछिया 19.02 आयेगी और अगले दिन सुबह अयोध्या कैंट 09.30 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05743 अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को अयोध्या कैंट से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी अगले दिन सुबह नवगछिया 02.12 बजे आयेगी और न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी।
ये ट्रेनें मई में रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, और 29 मई के लिए कैंसिल ।
- ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई के लिए कैंसिल ।
- ट्रेन नंबर 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 26 मई तक के लिए कैंसिल ।
- 23 मई तक ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस और 24 मई तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
- 19 मई को 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक और 21 मई को ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 22 मई तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुणुपुर एक्सप्रेस व 23 मई तक ट्रेन नंबर 18118 गुणुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस।
बिहार वंदे भारत ट्रेन रूट/टाइम/किराया
- बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक जल्द चलने वाली पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन के समय रूट और किराए पर अपडेट आया है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना होकर 10 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन से होते हुए 11 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजे पटना से रवाना होकर 3 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और रात 8 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- पटना से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर, बेतिया, नरकटियागंज, हाजीपुर स्टेशन और बापूधाम मोतिहारी स्टेशनों पर रुकेगी।
- पटना से गोरखपुर का किराया 600 रुपये और मुजफ्फरपुर से गोरखपुर का किराया 480 रुपये रखा गया है।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।