Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून अंत कुछ और जुलाई के पहले हफ्ते में एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, बिहार, झारखंड हरियाणा और एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के लिए 30 जून से 11 जुलाई के बीच भारत गौरव विशेष ट्रेन चलाएगा।
ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस, 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस,15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 से 5 जुलाई, 22424 अमृतसर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 29 जून , 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून, 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 2 जुलाई और 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 3 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
जून अंत में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया स्पेशल 26, 28, 30 जून और 02 व 05 जुलाई को गोंदिया से दोपहर 01:30 बजे रवाना होकर रायपुर ,महासमुंद, संबलपुर जंक्शन, कटक और भुवनेश्वर से होते हुए 8:45 बजे खुर्दारोड पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08894 खुर्दारोड-गोंदिया-खुर्दारोड स्पेशल 28, 29 जून और एक, तीन व सात जुलाई को खुर्दारोड से 11 बजे रवाना होकर रायपुर, तिटलागढ़, कांटाबांजी, संबलपुर जंक्शन और दुर्ग होते हुए 4:15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- बेंगलुरु–ग्वालियर एक्सप्रेस (11085) ट्रेन 29 जून से हर रविवार शाम 3:50 बजे बेंगलुरु से चलेगी और हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर होते हुए मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरु, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, कुर्नूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, काचीगुडा, काजीपेट, बल्लारपल्ली, कागजनगर, सिरपुर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, भोपाल, विदिशा, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर रूकेगी।
जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। आसनसोल से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। शाम 6:32 पर जसीडीह व देर रात 1:30 पर पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। पटना से देर रात 2:50 पर प्रस्थान कर सुबह 7:23 पर जसीडीह व दिन 10:30 पर आसनसोल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04154 कोलकाता कानपुर सेंट्रल स्पेशल चार जुलाई से 15 अगस्त तक हर मंगलवार और शुक्रवार को कोलकाता से सुबह 10:45 बजे चलकर आसनसोल, धनबाद, गोमो, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दूसरे दिन सुबह 04:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल कोलकाता कानपुर सेंट्रल स्पेशल कानपुर से तीन जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को दोपहर 13 बजे से चलकर फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर होते हुए 19:40 बजे पीडीडीयू जंक्शन होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-09637 रेवाड़ी रींगस स्पेशल 5 जुलाई, 6, 10, 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26, 27 जुलाई को रेवाड़ी से सुबह 11:45 पर रवाना होगी, जो दोपहर 2:45 बजे रींगस स्टेशन पर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-09638 रींगस रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन रींगस से दोपहर 3:05 पर रवाना होगी जो शाम 6:20 पर रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या-09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। यह जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर 8:15 पर रींगस स्टेशन से होकर दोपहर 2:20 पर भिवानी स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या-09734 भिवानी जयपुर भिवानी स्पेशल ट्रेन भिवानी से शाम 4:05 पर रवाना होकर 9:10 पर रींगस स्टेशन से होकर रात 11:25 पर जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04155 सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 11:40 बजे प्रस्थान कर बीना रात 11 बजे ,अगले दिन रानी कमलापति रात 02 बजे ,इटारसी रात 03:40 बजे और फिर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04156 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से शाम 4:30 बजे प्रस्थान कर इटारसी सुबह 4:25 बजे, रानी कमलापति सुबह 6:30 बजे और बीना सुबह 9:40 बजे पहुंकर बुधवार रात 9 बजे यह सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी
- गाड़ी संख्या 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल वास्को द गामा से 30 जून से 25 अगस्त तक हर सोमवार और गाड़ी संख्या 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 3 जुलाई से 28 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल मैसूर से 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हर मंगलवार और गाड़ी संख्या 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल दरभंगा से 5 जुलाई से 30 अगस्त तक हर शनिवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल हुब्बल्लि से 30 जून से 25 अगस्त तक हर सोमवार और मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (गाड़ी संख्या 07316) मुजफ्फरपुर से 3 जुलाई से 28 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी।
- यशवंतपुर-गया स्पेशल (गाड़ी संख्या 06563) यशवंतपुर से 5 जुलाई से 26 जुलाई तक हर शनिवार और यशवंतपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 06564) गया से 7 जुलाई से 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





