यात्री कृपया ध्यान दें! नवंबर में चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, कई ट्रेनें रद्द-मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 9 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Pooja Khodani
Published on -
Special Train

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नवंबर के महीने में रेलवे ने दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली और यूपी के रास्ते से होकर जाएंगी। इधर, बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते जयपुर से फुलेरा और जोधपुर के बीच चलने वाली 17 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है और 6 ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन रहेगा।

इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

नवंबर में इन राज्यों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 08419 पुरी-जयनगर पूजा स्पेशल पुरी से 08.11.2024 को 13.30 बजे खुलकर झाझा, किऊल, बरौनी के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या08420 जयनगर-पुरी पूजा स्पेशल जयनगर से 09.11.2024 को 15.00 बजे खुलकर किऊल, झाझा, के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल दानापुर से 08.11.2024 को 20.50 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03329 पटना-नई दिल्ली  पूजा स्पेशल 9 नवंबर एवं 11 नवंबर को पटना से 14.05 बजे चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 08.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03330 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दस नवंबर एवं 12 नवंबर को नई दिल्ली से 09.30 बजे चलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर के रास्ते अगले दिन 02.20 बजे पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05115 छपरा-उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज 8 नवंबर व 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे कटनी मुड़वारा, 2.25 बजे दमोह, 3.40 बजे सागर, शाम 5.40 बजे बीना, रात 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 8 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05116 उधना-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 व 16 नवंबर को उधना स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर, रात 10.15 बजे संत हिरदाराम नगर, रात 1.15 बजे बीना, रात 2.50 बजे सागर, सुबह 4.5 बजे दमोह, सुबह 6.10 पर कटनी मुड़वारा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 10.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल बुधवार 20 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल सोमवार 18 नवंबर और 25 नवंबर को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन 20 और 27 नवंबर की रात 21 बजे आसनसोल से खुलने के बाद  धनबाद ,कोडरमा, 2.15 बजे गया,सासाराम,  प्रयागराज,जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक,  दादर और 22 नवंबर की सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  • गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेल सेवा 08.11.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।वापसी में 07116 जयपुर- हैदराबाद रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 10.11.24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेल सेवा दिनांक 09.11.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा दिनांक 09.11.24 व 10.11.24 को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा दिनांक 09.11.24 व 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 09.11.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेल सेवा दिनांक 10.11.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेल सेवा दिनांक 09.11.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इंदौर से 16 दिसंबर से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

  • आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।
  • ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल नागपुर स्टेशन से होते हुए जाएगी। यात्रा 9 रातें और 10 दिनों की है।
  • दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 16 दिसंबर को रवाना होगी। 9 रातें और 10 दिनों के इस टूर में सैलानी तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
  • दक्षिण भारत यात्रा के भारत गौरव ट्रेन में सफर के लिए यात्री इस पैकेज में यात्रा स्‍लीपर क्‍लास सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकेंगे।
  • स्लीपर क्लास के लिए 18 हजार, थर्ड एसी के लिए 29500 रुपये प्रति व्यक्ति और सेकेंड एसी के लिए 39 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।
    रेलवे द्वारा इस विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। यात्री अलग-अलग माध्यमों से इसके पैकेज बुक कर सकते हैं।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News