Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन , चैत्र नवरात्रा और हनुमान जयंती को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।चैत्र नवरात्र के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को भी मैहर स्टेशन पर 11 अप्रैल तक अस्थाई हॉल्ट दिया गया है।
गाड़ी संख्या 02436 पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 29 से 31 मार्च तक रोजाना नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। (02435) वापसी में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना पटना से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर रुकेगी।

30-31 मार्च को चलने वाली स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 01601 भोपाल-इटावा हनुमान जयंती स्पेशल ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 04.50 बजे प्रस्थान कर विदिशा,, बीना,अशोक नगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर , भिंड होते हुए इटावा स्टेशन पर अपराह्न 16.55 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01602 इटावा-भोपाल स्पेशल ट्रेन इटावा स्टेशन से शाम में 5.40 बजे प्रस्थान, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी ,गुना, अशोक नगर , बीना, विदिशा (06.16 बजे) होते हुए भोपाल स्टेशन पर सुबह 08.05 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 15092 टनकपुर दौराई स्पेशल का संचालन 30 मार्च से टनकपुर से दौराई के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। ट्रेन का संचालन शाम 6:20 बजे होगा, जो अगले दिन 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 15091 दौराई टनकपुर स्पेशल 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
अप्रैल स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक (30 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 1 से 30 अप्रैल तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा विशेष ट्रेन 07 अप्रैल से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति विशेष ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 18:30 बजे सहरसा स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 8 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 17:10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23:20 बजे खुलकर अगले दिन 02:20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
11 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 7 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 11045 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्स. 4 से 11 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक।
- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 2 से 11 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक।
- गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
- गाड़ी संख्या 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
- गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
- गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
- गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 तक
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।