रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, गुरूवार शुक्रवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, भारत गौरव ट्रेन पर अपडेट

अजमेर पुष्कर अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 और 6 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।वापसी में सुबह 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने नवंबर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। गाड़ी संख्या 05625 कामाख्या रोहतक स्पेशल अब 14 से 28 नवंबर तक, 05626 रोहतक कामाख्या स्पेशल 16 से 30 नवंबर, 05736 कटिहार जंक्शन अमृतसर स्पेशल 12 से 26 नवंबर तक, 05735 अमृतसर कटिहार जंक्शन स्पेशल 14 से 28 नवंबर तक, 05734 किशनगंज अमृतसर स्पेशल 20 से 27 नवंबर तथा 05733 अमृतसर किशनगंज स्पेशल 22 से 29 नवंबर तक चलाई जाएगी।

नवंबर में इस हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04457 भागलपुर–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से शाम छह बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल ट्रेन 5 से 26 नवंबर के बीच हर बुधवार को दोपहर 1:40 बजे भागलपुर से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 08843 गोंदिया–बरौनी स्पेशल ट्रेन 8 और 09 नवंबर को गोंदिया से शाम 05.15 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 07.20 बजे बरौनी पहुंचेगी।
    गाड़ी संख्या 08844 बरौनी–गोंदिया स्पेशल ट्रेन 6 ,7, 11 और 12 नवंबर को बरौनी से रात 10.15 बजे खुलेगी और अगले दिन अहले सुबह 02.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन–उधना स्पेशल ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर यह ट्रेन 8 नवंबर को दोपहर 12:20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 03401 भागलपुर–लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर को सुबह 5 बजे भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन 5:20 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में अजगैबीनाथ धाम, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03403 भागलपुर–एसएमबीवी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल7 नवंबर को भागलपुर से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में अजगैबीनाथ धाम, जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 10 और 24 नवंबर को सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर–गांधीधाम स्पेशल ट्रेन मुंगेर होकर चलने वाली यह ट्रेन 10 से 24 नवंबर के बीच हर सोमवार सुबह 5 बजे भागलपुर से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 09643 अजमेर–पुष्कर अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 और 6 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09644 पुष्कर–अजमेर अनारक्षित विशेष ट्रेन 5 और 6 नवंबर को सुबह 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09645 अजमेर–पुष्कर विशेष ट्रेन 7 नवंबर को सुबह 9.50 बजे अजमेर से रवाना होकर 11.00 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09646 पुष्कर–अजमेर विशेष ट्रेन 7 नवंबर को सुबह 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09647 अजमेर–पुष्कर विशेष ट्रेन 7 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09648 पुष्कर–अजमेर विशेष ट्रेन 7 नवंबर को दोपहर 4.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर शाम 5.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

नए साल में चलेगी 2 भारत गौरव ट्रेन

  • जनवरी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। यात्रा के लिए स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति ₹20,400, थर्ड एसी (3AC स्टैंडर्ड) में ₹33,700 तथा सेकंड एसी में ₹44,500 का किराया निर्धारित किया गया है।14 रातें और 15 दिनों का ट्रिप 18 जनवरी से शुरू होगा। एक फरवरी को यात्रा समाप्त होगी। ट्रेन में झारखंड, बिहार व बंगाल के यात्री बुकिंग करा सकेंगे। ट्रेन बिहार के बेतिया से चलेगी। झारखंड के जसीडीह के साथ बंगाल के आसनसोल, बांकुड़ा, मेदिनीपुर, खड़गपुर व हिजली से यात्रा कर सकेंगे।
  • आईआरसीटीसी द्वारा एक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मध्य प्रदेश के रास्ते से भी चलाने का निर्णय लिया गया है।10 दिन और 11 रात के इस टूर में आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को जगन्नाथपुरी और गंगा सागर के साथ 2 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी।यह ट्रेन 4 जनवरी को इंदौर शहर से रवाना होकर उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी एवं मुरवारा स्टेशनों से होते हुए जाएगी। स्लीपर के लिए 19,900 रुपये प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी के लिए 32,450 रुपये और सेकेंड एसी में यात्रा करने के लिए 42,750 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


Other Latest News