MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

यात्रियों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत पर भी अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत 22 जून से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।पाटलिपुत्र से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होकर रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत पर भी अपडेट

Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून जुलाई में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, बिहार, झारखंड और एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

गाड़ी संख्या 26502/26501 नंबर की पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत 22 जून से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक 384 किमी की दूरी 07:05 घंटे में पूरी करेगी। सात घंटे में पाटलिपुत्र से गोरखपुर वापस आ जाएगी।

जून जुलाई में चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 03043 हवड़ा रक्सौल एक्सप्रेस 21 और 28 जून को रात 11 बजे रवाना होगी और ठीक अगले ही दिन रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से 8, 15, 22 और 29 जून को शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन स्पेशल मालदा टाउन से 23 और 30 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार से 17, 24 जून और 1 जुलाई को दोपहर 3:45 बजे चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 08379 बीरमित्रपुर-पुरी रथ यात्रा स्पेशल 25 जून और 4 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होगी और रात 9:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 08380, 27 जून और 6 जुलाई को पुरी से रात 11:40 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ शाम 3 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों जैसे टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, झाड़ग्राम और बालेश्वर पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 08037 संतरागाछी-पुरी-संतरागाछी स्पेशल 25 जून और 03 जुलाई को शाम 4:40 बजे रवाना होकर पुरी अगली सुबह 5 बजे पहुंचेगी। पुरी से वापसी की ट्रेन संख्या 08038, 28 जून और 06 जुलाई को रात 12:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08381 बंगरीपोसी-पुरी-बंगरीपोसी मेमू स्पेशल बंगरीपोसी 26 जून और 4 जुलाई को सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और शाम 6:30 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 28 जून और 06 जुलाई को शाम 6:15 बजे पुरी से चलकर अगले दिन सुबह 6 बजे बंगरीपोसी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08387 बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर मेमू स्पेशल बालेश्वर से 26 जून और 4 जुलाई को शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगली सुबह 1:30 बजे पुरी पहुंचेगी, जबकि वापसी में 08388 ट्रेन पुरी से 2 बजे चलकर उसी दिन सुबह 8 बजे बालेश्वर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08389 बारबिल-पुरी-बारबिल स्पेशल बारबिल 25 जून और 4 जुलाई को शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से वापसी की ट्रेन संख्या 08390, 27 जून और 6 जुलाई को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे बारबिल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08385 राउरकेला-पुरी-राउरकेला स्पेशल 25 जून और 04 जुलाई को सुबह 10:20 बजे रवाना होकर उसी रात 11:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08386, 28 जून और 06 जुलाई को पुरी से तड़के 3 बजे रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे राउरकेला पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08376 बीरमित्रपुर-पुरी स्पेशल 25 जून और 04 जुलाई को शाम 6 बजे बीरमित्रपुर से रवाना होकर अगली सुबह 9:45 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08377, 27 जून और 06 जुलाई को पुरी से रात 10:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन 11:05 बजे बीरमित्रपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 03 जुलाई, 2025 से 25 सितम्बर, 2025 तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से प्रति गुरुवार को 16.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी जं.(03.05/03.07, शुक्रवार), उज्जैन(03.50/04.00), नागदा(05.08/05.10), रतलाम(06.05/06.15) एवं दाहोद(07.39/07.41) होते हुए शुक्रवार को 16.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02200 बान्द्रा टर्मिनस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल 05 जुलाई, 2025 से 27 सितम्बर, 2025 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को प्रात: 05.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.43/12.45), रतलाम(14.30/14.40), नागदा(15.43/15.45) उज्जैन(16.55/17.10) एवं मक्सी(18.00/18.02) होते हुए रविवार को प्रात: 05.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक जमालपुर से 09:05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी । 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज से 11:15 बजे प्रस्थान कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03442 जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को जमालपुर से 05:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी और 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13.07.2025 और 10.08.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी और 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार दोपहर 2:15 बजे हावड़ा से रवाना होगी तथा रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02024 पटना-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार सुबह 5:30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04125 सूबेदार गंज बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 07 जुलाई से 29 सितम्बर तक सूबेदार गंज से प्रति सोमवार को 05.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.25/22.35, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04126 बान्द्रा टर्मिनस सूबेदार गंज स्पेशल 08 जुलाई से 30 सितम्बर  तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार को 11.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.35/20.45, मंगलवार) होते हुए बुधवार को 17.00 बजे सूबेदार गंज पहुँचेगी।

ये ट्रेनें जून में रहेंगी रद्द

  • झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू 23 जून, टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू, चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा मेमू, टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू 21 से 23 जून तक रद्द रहेगी।
  • टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू 22 जून को रद्द रहेगी।
  • टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू, चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू, टाटानगर-खड़गपुर मेमू, खड़गपुर-टाटानगर मेमू 21 से 23 जून तक रद्द ।
  • 30 जून को बांद्रा-गोरखपुर सुपरफास्ट गोमतीनगर में निरस्त ।
  • 15031/32 गोरखपुर जंक्शन लखनऊ, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर जंक्शन,
  • 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर जंक्शन एवं 15033/34 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पहली से चार जुलाई तक निरस्त ।
  • 15069 गोरखपुर जंक्शन ऐशबाग एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई तक, 22424 अमृतसर-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 29 जून को, 22423 गोरखपुर जंक्शन अमृतसर 30 जून को निरस्त।
  • 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 25 जून से दो जुलाई तक एवं 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंदविहार एक्सप्रेस 26 जून से तीन जुलाई तक निरस्त ।

पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत पर अपडेट

  • गाड़ी संख्या 26502/26501 नंबर की पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक 384 किमी की दूरी 07:05 घंटे में पूरी करेगी। सात घंटे में पाटलिपुत्र से गोरखपुर वापस आ जाएगी।
  • यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। पाटलिपुत्र से दिन 3.30 बजे खुलेगी जो मुजफ्फरपुर शाम 5 बजे पहुंचेगी और गोरखपुर रात 10.30 बजे पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।पाटलिपुत्र से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होकर रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर का एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) किराया 1820 और चेयर कार (सीसी) का 925 रुपये । मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र का इसी किराया 840 और सीसी का 440 रुपये। गोरखपुर का ईसी किराया 565 और सीसी का 790 रुपये।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।