Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जून अंत में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, बिहार, झारखंड और एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के लिए 30 जून से 11 जुलाई के बीच भारत गौरव विशेष ट्रेन चलाएगा।गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर-रायपुर पैसेंजर और 68762 रायपुर-अभनपुर पैसेंजर 26 जून तक रद्द रहेगी। 58217 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर और 58218 रायपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर 25 जून तक रद्द रहेगी।

जून अंत में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 08379 बीरमित्रपुर-पुरी रथ यात्रा स्पेशल 25 जून और 4 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होगी और रात 9:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 08380, 27 जून और 6 जुलाई को पुरी से रात 11:40 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ शाम 3 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों जैसे टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, झाड़ग्राम और बालेश्वर पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 08037 संतरागाछी-पुरी-संतरागाछी स्पेशल 25 जून और 03 जुलाई को शाम 4:40 बजे रवाना होकर पुरी अगली सुबह 5 बजे पहुंचेगी। पुरी से वापसी की ट्रेन संख्या 08038, 28 जून और 06 जुलाई को रात 12:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08389 बारबिल-पुरी-बारबिल स्पेशल बारबिल 25 जून और 4 जुलाई को शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से वापसी की ट्रेन संख्या 08390, 27 जून और 6 जुलाई को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे बारबिल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08385 राउरकेला-पुरी-राउरकेला स्पेशल 25 जून और 04 जुलाई को सुबह 10:20 बजे रवाना होकर उसी रात 11:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08386, 28 जून और 06 जुलाई को पुरी से तड़के 3 बजे रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे राउरकेला पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08376 बीरमित्रपुर-पुरी स्पेशल 25 जून और 04 जुलाई को शाम 6 बजे बीरमित्रपुर से रवाना होकर अगली सुबह 9:45 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08377, 27 जून और 06 जुलाई को पुरी से रात 10:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन 11:05 बजे बीरमित्रपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08381 बंगरीपोसी-पुरी-बंगरीपोसी मेमू स्पेशल बंगरीपोसी 26 जून और 4 जुलाई को सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और शाम 6:30 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 28 जून और 06 जुलाई को शाम 6:15 बजे पुरी से चलकर अगले दिन सुबह 6 बजे बंगरीपोसी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08387 बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर मेमू स्पेशल बालेश्वर से 26 जून और 4 जुलाई को शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगली सुबह 1:30 बजे पुरी पहुंचेगी, जबकि वापसी में 08388 ट्रेन पुरी से 2 बजे चलकर उसी दिन सुबह 8 बजे बालेश्वर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया स्पेशल 26, 28, 30 जून और 02 व 05 जुलाई को गोंदिया से दोपहर 01:30 बजे रवाना होकर रायपुर ,महासमुंद, संबलपुर जंक्शन, कटक और भुवनेश्वर से होते हुए 8:45 बजे खुर्दारोड पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08894 खुर्दारोड-गोंदिया-खुर्दारोड स्पेशल 28, 29 जून और एक, तीन व सात जुलाई को खुर्दारोड से 11 बजे रवाना होकर रायपुर, तिटलागढ़, कांटाबांजी, संबलपुर जंक्शन और दुर्ग होते हुए 4:15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल (08445) 26 जून और चार जुलाई को जगदलपुर से सुबह नौ बजे रवाना होगी और देर रात 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में पूरी-जगदलपुर ट्रेन (08446) 28 जून और छह जुलाई को पुरी से रात के 12.45 बजे निकल कर अगले दिन शाम 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।
भारत गौरव विशेष ट्रेन 7 ज्योतिर्लिंग की कराएगी यात्रा
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के लिए 30 जून से भारत गौरव विशेष ट्रेन चलाएगा। गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन 11 जुलाई को यात्रा पूरी करके लौटेगी।
- भारत गौरव विशेष ट्रेन से यात्रा के दौरान उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
- ट्रेन में बैठने और उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झांसी, ललितपुर में उपलब्ध है। ट्रेन से यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन भी कराई जा सकती है।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।