Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। होली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , झारखंड और राजस्थान के रास्ते अलग अलग तारीखों को होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
इसके अलावा आद्रा स्टेशन पर रेल लाइन पर काम के चलते झारखंड से बंगाल जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी नीचे रेलवे स्टेशन के रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

10-12 मार्च में चलेगी ये होली स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या संख्या 02883 रांची‐गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से चलेगी। रांची प्रस्थान रात 11:55 बजे,गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय बनारस से होते हुए गोरखपुर शाम 7:50 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर‐रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को गोरखपुर से चलेगी।गोरखपुर से प्रस्थान सुबह 11:00 बजे,बनारस ,गया से होकर रांची आगमन सुबह 5:30 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 07701 काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 11 एवं 16 मार्च को काचीगुड़ा स्टेशन से रात 23:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22:45 बजे रानी कमलापति से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:50 बजे मदार जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 एवं 18 मार्च 2025 को मदार जंक्शन स्टेशन से सायं 16:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रातः 05:00 बजे रानी कमलापति से होते हुए तीसरे दिन 04:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10.03.25 से 24.03.25 तक जोधपुर से हर सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक जोधपुर से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.03.25 से 28.03.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04822, हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 01.04.25 तक हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 05.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 09004, दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक (07 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार व शनिवार को 13.05 बजे रवाना होकर गुरुवार व रविवार को 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
- गाड़ी 01663 रानी कमलापति दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 एवं 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी 01662 दानापुर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी 01705 जबलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी 01706 दानापुर जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 03:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
मार्च अप्रैल में कई ट्रेनें रद्द
- इसमें आद्रा मिदनापुर मेमू आद्रा पैसेंजर और आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन 10 से 16 मार्च के बीच , आसनसोल पारसनाथ आसनसोल 10 मार्च , झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 10 से 13 मार्च तक और वर्द्धमान हटिया वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 10 से 13 और 15 मार्च को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 05577 सहरसा ट्रेन 11 से 30 अप्रैल और 2 मई तक, 05578 आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन 12 से 30 अप्रैल और 1 और 3 मई तक ,15273 रक्सौल ट्रेन 12 अप्रैल से 3 मई तक और 15274 आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन 13 अप्रैल से 4 मई तक रद्द रहेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।